सीतापुर सिधौली में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर फांद कर बाइक को मारी टक्कर*

*सीतापुर सिधौली में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर फांद कर बाइक को मारी टक्कर*

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर के सिधौली में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया। इसने दूसरी लेन पर खड़ी एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक दुकानदार घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

यह हादसा सुबह करीब सात बजे तहसील तिराहे के पास हुआ। लखनऊ की ओर से आ रहा पिकअप डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए नेशनल हाईवे किनारे संदीप की लाई-चूरा की दुकान की ओर बढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। काकोरी निवासी शिव शंकर पुत्र चेतराम की मोटरसाइकिल पिकअप की टक्कर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और दुकानदारों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
गाजीपुर जनपद निवासी चालक अभिषेक ने पुलिस को बताया कि अचानक सामने आए एक हाथ ठेले को बचाने के प्रयास में उसका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। चालक ने पीड़ितों को हर्जाना देने की बात भी कही है।
सीतापुर सिधौली में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर फांद कर बाइक को मारी टक्कर* सीतापुर सिधौली में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर फांद कर बाइक को मारी टक्कर* Reviewed by dainik madhur india on 11:21 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.