बिश्नोई समाज द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गुमसुदगी इंसान कायम होने के बाद पुलिस ने राजनैतिक दबाब में पुत्री की कोई तलास नही की है.. एसपी को ज्ञापन सौंपा 7 दिन के बाद करेंगे आंदोलन...

बिश्नोई समाज द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गुमसुदगी इंसान कायम होने के बाद पुलिस ने राजनैतिक
दबाब में पुत्री की कोई तलास नही की है.. 

एसपी को ज्ञापन सौंपा 7 दिन के बाद करेंगे आंदोलन... 

दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला ब्यूरो हरदा



हरदा- निधी विश्नोई दिनांक 31/03/22 को अचानक गायब हो गई जिसकी सूचना आवेदक के भतिजे नरेंद्र ने थाना हरदा में दी थी पुलिस ने नरेंद्र की सूचना पर गुमसुदगी इंसान कायम किया था।

गुमसुदगी इंसान कायम होने के बाद पुलिस ने राजनैतिक
दबाब में आवेदक की पुत्री की कोई तलास नही की है

आज जानकारी मिली है पुत्री को विनोद पिता रामलाल जलावडा (जाट) निवासी अजनास एवं संजय पिता लक्ष्मीनारायण जाट निवासी खेडा, मुकेश पिता लक्ष्मीनारायण जाट (कपाडिया) निवासी खेडा एवं इनके साथीगण ने आवेदक की पुत्री का अपहरण किया है ये लोग आवेदक की पुत्री को बहला फुसला कर लोभ लालच देकर तथा डरा धमकाकर कहीं ले गये हैं इन लोगो ने उसके साथ अपराधित कृत्य किये है उसके द्वारा विरोध करने पर इन लोगो ने उसे कहीं पर बंधक बनाकर रखा है अथवा उसकी हत्या कर दी है। आवेदक की पुत्री जीवित होती तो इतने दिनों तक आवेदक तथा आवेदक के परिवार से दूर नहीं रह सकती थी।



यदि विनोद, संजय, मुकेश एवं इनके गुंडे साथियों से कठोरता से पूछताछ की जाये तो आवेदक की पुत्री की हत्या के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकती है।

यह कि आवेदक की पुत्री की जानमाल, इज्जत अथवा हत्या के संबंध में शीघ्र जांच किया जाना अत्यंत आवश्यक एवं न्यायसंगत है अन्यथा अपराधिक लोग अपराध के साक्ष्य मिटा देंगे।

पुत्री के साथ हुये अपराध के संबंध में तीन दिन के अंदर शीघ्र जांच नहीं की गई तो आवेदक अपने सामाजिक मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से उग्र कार्यवाही करेगा। उस कार्यवाही के परिणाम की जवाबदारी पुलिस तथा शासन की रहेगी।
बिश्नोई समाज द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गुमसुदगी इंसान कायम होने के बाद पुलिस ने राजनैतिक दबाब में पुत्री की कोई तलास नही की है.. एसपी को ज्ञापन सौंपा 7 दिन के बाद करेंगे आंदोलन... बिश्नोई समाज द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गुमसुदगी इंसान कायम होने के बाद पुलिस ने राजनैतिक दबाब में पुत्री की कोई तलास नही की है..   एसपी को ज्ञापन सौंपा 7 दिन के बाद करेंगे आंदोलन... Reviewed by dainik madhur india on 5:28 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.