सीतापुर-हरगांव में दबंगों ने महिला समेत पांच लोगों को पीटा* पैसों के विवाद में चले धारदार हथियार, 3 गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
*सीतापुर-हरगांव में दबंगों ने महिला समेत पांच लोगों को पीटा* पैसों के विवाद में चले धारदार हथियार, 3 गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
अजय मिश्रा
दैनिक मधुर इंडिया
सीतापुर के हरगांव क्षेत्र के अंगरासी गांव में बुधवार दोपहर को पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल हुए लोगों में अरुण, कमला, अभिषेक, राजू और नीलम शामिल हैं। बताया जाता है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अचानक हमला बोल दिया।घायलों को आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव पहुंचाया गया, जहां महिला नीलम सहित 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि गांव के गुड्डू, शैलेन्द्र, मन्नू और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर हमला किया। हमले में महिला नीलम और राजू को सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर हरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर घटना के कारणों की छानबीन में जुटी है।
सीतापुर-हरगांव में दबंगों ने महिला समेत पांच लोगों को पीटा* पैसों के विवाद में चले धारदार हथियार, 3 गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Reviewed by dainik madhur india
on
11:25 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
11:25 AM
Rating:

No comments: