*सीतापुर-हरगांव सांप के डसने से 7 साल की बच्ची की मौत*
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेलिया में गुरुवार सुबह को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां घर के बाहर खेल रही 7 वर्षीय बालिका को सांप ने डस लिया। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ेलिया निवासी प्रकाश की सात वर्षीय पुत्री कोमल गुरुवार दोपहर घर के बाहर अपने साथियों के साथ खेल रही थी। खेलते समय अचानक झाड़ियों से निकले एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। कोमल के दर्द से चीखने पर आसपास खेल रहे बच्चे घबराकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो उन्होंने कोमल को बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा पाया।
सांप के डसने से बच्ची की मौत हो गई।
घबराए परिजन तत्काल उसे लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन देर होने के कारण कोमल की मौत हो गई।
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी, वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में मासूम की मौत से मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि घर के पास मौजूद झाड़ियों के पास स्थित सर्प ने बच्ची को डंस लिया।
सीतापुर-हरगांव सांप के डसने से 7 साल की बच्ची की मौत
Reviewed by dainik madhur india
on
11:17 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
11:17 AM
Rating:

No comments: