*सीतापुर ससुराल वालों ने मायके में किया हमलाः 6 लोग घायल*
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया, जब विवाहिता के ससुराल पक्ष ने उसके मायके पहुंचकर पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हुए इस हमले में परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, संदना क्षेत्र निवासी एक युवती ने करीब एक वर्ष पूर्व नैंसू नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। आए दिन हो रही हिंसा से तंग आकर विवाहिता मायके आ गई थी। मारपीट में परिवार के सदस्य घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन पति नैंसू शराब के नशे में धुत्त होकर ससुराल पहुंचा और पत्नी को जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर वह लौट गया, लेकिन अगले ही दिन बुधवार अपने साथियों के साथ दोबारा पहुंचा और घर पर धावा बोल दिया।
ससुराल पक्ष ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से जमकर हमला किया, जिससे परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी संदना ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सीतापुर ससुराल वालों ने मायके में किया हमलाः 6 लोग घायल*
Reviewed by dainik madhur india
on
11:14 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
11:14 AM
Rating:

No comments: