महीनों बीतने को कोतमा पुलिस के हत्थे नही चढ़ा चोर दुर्गा पूजा में सुने घर मे हुई थी चोरी पचखुरा में 4 लाख के चोरी मामले में कार्यवाही ठंडे बस्ते में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा प्रार्थी दैनिक मधुर इंडिया।संपादक प्रदीप मिश्रा।
महीनों बीतने को कोतमा पुलिस के हत्थे नही चढ़ा चोर दुर्गा पूजा में सुने घर मे हुई थी चोरी
पचखुरा में 4 लाख के चोरी मामले में कार्यवाही ठंडे बस्ते में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा प्रार्थी
दैनिक मधुर इंडिया।संपादक प्रदीप मिश्रा।
अनूपपुर।इन दिनों कोतमा आसपास के क्षेत्रों में अपराध दिन बा दिन बढ़ते जा रहा है और थाना प्रभारी हाँथ में हाँथ धरे बैठे है एक मामला पचखुरा का है जहां नवरात्रि में सुने घर मे चोरों ने धाबा बोलते हुए 4 लाख के सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी पार कर दिए जिसकी सूचना थाना कोतमा में दी गयी जिसमे कोई शिकायत की कापी तक प्रार्थी को थाने द्वारा नही दी गयी और आज कल करते करते 1 माह लगा दिए प्रार्थी करण द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कार्यालय पहुंच कर शिकायत करते हुए बताया कि मैं प्रार्थी करण द्विवेदी पिता श्री परमानंद द्विवेदी उम्र 33 वर्ष ग्राम पचखुरा पोस्ट खमरौद थाना कोतमा का निवासी हूं नवरात्रि के पंचमी में तारीख 27/9/2025 को मैं दुर्गा पूजा कराने निगवानी गढ़ी गया था घर में पत्नी क्षमा द्विवेदी दुर्गा पूजन पंडाल में पूजा करने गई थी और घर आकर देखा तो घर का पूरा सामान यहां वहां था और चार लाख की कीमती वस्तुएं नही थी मैं उस रात 11:00 बजे आया था मेरी पत्नी मेरे चाचा के यहां गई थी चाची के साथ दुर्गा दर्शन पूजन में व्यस्त थी विदित हो कि चोरी में बड़ा झुमका कान का बड़ा मंगलसूत्र छोटा मंगलसूत्र कान फुल पाजेब दो जोड़ी सेट 1 दुल्हन पायल 5 जोड़ी पायल 18 जोड़ी बिछिया दो सेट चांदी का चूड़ा 6 नग नाक की फुलिया चांदी की अखियां दो जोड़ी सोने की अंगूठी चांदी का ब्रेसलेट हाफ करधन बड़ा वाला आदि कई कीमती वस्तुएं एवं 10 हजार नगदी पार कर दिया गया है।
संदेहियों में बबलू केवट जो पुराना अपराधी है समीर खान के द्वारा पूर्व में कई चोरी इनके द्वारा अंजाम दिया गया राहुल यादव भी उनके साथ कई लोग शामिल हैं करण द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से शिकायत करते हुए मामले को गंभीरता से कार्यवाही करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है।
मामले की जानकारी कोतमा पुलिस से ली जाएगी आप शिकायत कर दीजिए
जगन्नाथ मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
महीनों बीतने को कोतमा पुलिस के हत्थे नही चढ़ा चोर दुर्गा पूजा में सुने घर मे हुई थी चोरी पचखुरा में 4 लाख के चोरी मामले में कार्यवाही ठंडे बस्ते में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा प्रार्थी दैनिक मधुर इंडिया।संपादक प्रदीप मिश्रा।
Reviewed by dainik madhur india
on
2:18 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:18 AM
Rating:


No comments: