मुडघेलमाल संग्रहण केन्द्र प्रभारी के दादागिरी से पत्रकारों में आक्रोश* *किसानों पट्टे रख धान खपाने की जानकारी पर समाचार संकलन करने गये मिडियाकर्मी को गाली गलौज व धमकी

*मुडघेलमाल संग्रहण केन्द्र प्रभारी के दादागिरी से पत्रकारों में आक्रोश*

*किसानों पट्टे रख धान खपाने की जानकारी पर समाचार संकलन करने गये मिडियाकर्मी को गाली गलौज व धमकी

मधुर इंडिया न्यूज़ 
रिपोर्टर राधेश्याम यादव 




गरियाबंद:- सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों मिडिया कर्मीयों पर धमकी मारपीट की स्थिति बनने लगा है ऐसा ही कुछ मामला मुडघेलमाल समिति केन्द्र में भी देखने को मिला है आईएनडी-24 और दैनिक भास्कर के स्थानीय मिडिया कर्मी राजीव लोचन पंडा के साथ भी घटित हुआ है।मुडघेलमाल सहकारी समिति के प्रबंधक शिवकुमार सिन्हा के द्वारा किसानों का पट्टा रखकर समर्थन मूल्य पर उपार्जन खपाने की जानकारी के आधार पर समाचार संकलन करने गये संवाददाता को जुता दिखाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर पत्रकारों में भारी उबाल है वहीं समिति प्रबंधक के खिलाफ कारवाई की मांग उठने लगी है।

*कारवाई के डर से समिति प्रबंधक ने मिडिया कर्मी के खिलाफ दर्ज करायी झूठी शिकायत*

आरोप है किसानों के क़ृषि पट्टे रखने के मामले में भास्कर संवाददाता ने अपने साथी पत्रकार के साथ जब समिति प्रबंधक से पूछताछ हारना शुरू किया तो बौखलाये समिति प्रबंधक ने पत्रकारों को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली जब पिडित पत्रकार राजीव लोचन पंडा ने इस घटना की अमलीपदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी तो शिकायत के डर से समिति प्रबंधक ने भी पत्रकार के खिलाफ काउंटर केश दर्ज करा दिया।अब मामले पर अमलीपदर देवभोग के पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच कर कारवाई की मांग की है।

*कार्यवाही नहीं हुयी तो जिलेभर के मिडिया कर्मी उतरेंगे सड़क पर*

मामले पर काउंटर केश के बाद जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश है असुरक्षित महसूस कर रहे पत्रकारों का कहना है यदि इस मामले पर निष्पक्ष जांच के बाद कारवाई नहीं हुयी तो  जिलेभर के पत्रकार सड़क पर उतरेंगे।वहीं पत्रकारों ने कहा है अपने काले कारोबार पर पर्दा डालने मिडिया को दबाया जा रहा है।


*मिडिया कर्मीयों के सुरक्षा पर सवाल,समाचार संकलन में बढ़ रहा खतरा*

एकतरफ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अवैध धान खपाने क्षेत्र में बड़े पैमाने में खेल चलता है हर खेल में धान खरीदी केन्द्रों में भी हेराफेरी होता है, वहीं  ओडिशा का अवैध धान सूर्य के रौशनी से लेकर रात के अंधेरे में सीमावर्ती इलाकों में आता है इन सभी खेलों  में समिति प्रबंधक से लेकर समिति के कर्मचारियों की संलिप्तता देखी गयी है ऐसे में सूचना पर समाचार संकलन करने गये मिडिया कर्मियों के लिये खतरा बना रहता है।

*क्या कह रहे हैं पिडित,साथी मिडिया कर्मी और जनप्रतिनिधि?*

धान खरीदी मामले पर उपार्जन केन्द्र के काले कारनामे का उजागर ना हो इसलिये मुझे और मेरी पारदर्शिता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है-राजीव लोचन पंडा (पिडित मिडिया कर्मी)

देश के चौथे स्तम्भ मिडिया को दबाने और मिडिया कर्मीयों को गाली गलौच धमकी निंदनीय ऐसे लोगों पर कारवाई आवश्यक है।
--रोशन अवस्थी (व्यवसायी व  वरिष्ठ संवाददाता)

किसानों का पट्टा अपने पास रखना विधि संगत नहीं है संविधान के चौथे स्तम्भ मिडिया पर इस तरह का कृत्य  निंदनीय है संज्ञान लेकर कारवाई की मांग करूंगा --जनकराम ध्रूव (विधायक विन्द्रानवागढ़)

उभय पक्ष के शिकायत को जांच पर लिया गया है विधि सम्मत कारवाई की जायेगी हर पहलुओं पर निष्पक्ष जांच किया जायेगा --दिलीप कुमार मेश्राम (थाना प्रभारी अमलीपदर)
मुडघेलमाल संग्रहण केन्द्र प्रभारी के दादागिरी से पत्रकारों में आक्रोश* *किसानों पट्टे रख धान खपाने की जानकारी पर समाचार संकलन करने गये मिडियाकर्मी को गाली गलौज व धमकी मुडघेलमाल संग्रहण केन्द्र प्रभारी के दादागिरी से पत्रकारों में आक्रोश*  *किसानों पट्टे रख धान खपाने की जानकारी पर समाचार संकलन करने गये मिडियाकर्मी को गाली गलौज व धमकी Reviewed by dainik madhur india on 11:35 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.