भारत सरकार द्वारा स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय का संचालन फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में नवीन अनाज मंडी कालपी रोड उरई स्थित भवन में प्रारंभ होगा*

*भारत सरकार द्वारा स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय का संचालन

 फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में नवीन अनाज मंडी कालपी रोड उरई स्थित भवन में प्रारंभ होगा* 

दैनिक मधुर इंडिया 
अनुराग द्विवेदी 
जिला ब्यूरो चीफ 




जनपद के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय को संचालित किए जाने के संबंध में आवश्यक तैयारी बैठक की जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक नवीन अनाज मंडी, कालपी रोड, स्थित भवन को अस्थायी रूप से विद्यालय संचालन हेतु चिन्हित किया गया है। विद्यालय का संचालन फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने ही जनपद में प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को अस्थायी व्यवस्था को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, मंडी सचिव उरई, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता आरईएस, अधिशासी अभियंता विद्युत, एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से विद्यालय संचालन हेतु आवश्यक सभी कार्यवाहियां शीघ्रता से पूर्ण करें। उक्त का पाक्षिक अनुश्रवण भी किया जाए
भारत सरकार द्वारा स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय का संचालन फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में नवीन अनाज मंडी कालपी रोड उरई स्थित भवन में प्रारंभ होगा* भारत सरकार द्वारा स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय का संचालन   फरवरी 2026 से अस्थायी रूप में नवीन अनाज मंडी कालपी रोड उरई स्थित भवन में प्रारंभ होगा* Reviewed by dainik madhur india on 10:30 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.