*तेज गति कार पोल से टकराई, दो युवक गंभीर घायल*
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सदरपुर-गोड़ेचा मार्ग पर शहबाजपुर के पास बीती रात एक तेज रफ्तार हुंडई कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूत्रों के अनुसार, यह कार गुवारी थाना थानगांव क्षेत्र की बताई जा रही है। गाड़ी में सवार गोपाल पुत्र दुर्विजय चौहान और संतोष (पिता का नाम अज्ञात) निवासी गुवारी सदरपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले गए।
दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
तेज गति कार पोल से टकराई, दो युवक गंभीर घायल
Reviewed by dainik madhur india
on
11:29 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
11:29 AM
Rating:

No comments: