झाड़ फूंक के नाम पर बाबा ने महिला से किया रेप महिला के शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज वीडियो कॉल पर कपड़े उतार देता था बाबा विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की देता था धमकी दैनिक मधुर इंडिया सागर।
झाड़ फूंक के नाम पर बाबा ने महिला से किया रेप महिला के शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज
वीडियो कॉल पर कपड़े उतार देता था बाबा विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की देता था धमकी
सागर जिले में एक बाबा की करतूत का खुलासा हुआ है। एक महिला ने बताया है कि बाबा तंत्र मंत्र के नाम पर बंद कमरे में रेप करता था। वह जबरदस्ती वीडियो कॉल करता था और अपने सारे कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करता था। शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है।
सागर: जिले में एक बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने बताया है कि तंत्र मंत्र के नाम पर बाबा कमरे में ले गया और वहां गलत काम किया। उसने न्यूड फोटो भी खींच ली। बाद में उसे ही दिखाकर डराने धमकाने लगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बाबा पर लगाया रेप का आरोप
दरअसल, 34 साल की महिला ने थाने में शिकायत की है कि 2 साल पहले सागर के बांदरी स्थित रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) से उसकी बस में मुलाकात हुई थी। महिला अपने पितरों का तर्पण करने के लिए गयाजी जा रही थी। उसका पति भी साथ में था। बाबा ने पति से जान पहचान बनाई। उसने बस में ही महिला के पति को भागवत कथा कराने का संकल्प दिला दिया। पिछले साल बाबा घर पर 8 दिन रुक कर मूल पाठ किया। उसी दौरान उसने महिला की फोटो भी खींच ली। घर से जाने के बाद वह आश्रम में आकर पर्चा बनवाने का दबाव बनाने लगा।
महिला को बेहोश कर किया कांड
जब वह महिला अपने पति के साथ आश्रम गई तो बाबा ने मिर्ची का तांत्रिक हवन-पूजन करने की बात कही। जिस पर वे लोग राजी हो गए। महिला ने बताया कि बाबा ने पति को हवन की तैयारी करने का बोलकर बाहर भेज दिया। और मुझे एकांत कमरे में ले जाकर उसने आग में कुछ डाला, जिससे धुंआ उठा और मैं बेहोश हो गई। जब कुछ देर बाद होश आया तो मेरे बदन पर कपड़े नहीं थे। मुझे शक हुआ कि मेरे साथ कुछ गलत काम हुआ है। मैने बाबा से जब इस बारे में पूछा तो वह धमकाने लगा। मेरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा। डर के मारे मैं चुपचाप अपने घर वापस आ गई।
वीडियो कॉल पर उतार देता था कपड़े
महिला ने आरोप लगाय है कि इस घटना के बाद बाबा आए दिन फोन लगाकर उसे परेशान करने लगा था। वीडियो कॉल पर सारे कपड़े उतार देता था। पीड़िता के विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की धमकी देता था। जब पीड़िता ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कौन है ओंकार बाबा
आरोपी बाबा ओंकार मिश्रा ने जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में ग्राम पथरिया बामन में रामसखा आश्रम बना रखा है। वह आश्रम में हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाता है। दरबार में बाबा लोगों के पर्चे बनाता है और उन्हें समस्या बताकर समाधान बताता है। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर दरबार लगाया करता है। इसके साथ ही आश्रम में धार्मिक आयोजन और मेला लगवाता है।
झाड़ फूंक के नाम पर बाबा ने महिला से किया रेप महिला के शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज वीडियो कॉल पर कपड़े उतार देता था बाबा विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की देता था धमकी दैनिक मधुर इंडिया सागर।
Reviewed by dainik madhur india
on
9:16 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
9:16 AM
Rating:

No comments: