राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर में समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित केंद्र निर्धारित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित दैनिक मधुर इंडिया।बलरामपुर।
राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर में समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित केंद्र निर्धारित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित
दैनिक मधुर इंडिया।बलरामपुर।
आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर में *समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) लखनऊ उत्तर प्रदेश* द्वारा संचालित *केंद्र निर्धारित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना* के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था *LEARNET SKILLS FOR LIFE* द्वारा विद्यालय में ट्रेड-रिटेल में नामांकित कक्षा- 9 व कक्षा - 10 के लगभग 68 छात्रों को अतिथि विषय विशेषज्ञ श्री कन्हैया सिंह द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। अतिथि व्याख्यान के समय उप प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार चौधरी संस्था के चयनित वोकेशनल ट्रेनर श्री आशुतोष कुमार पांडेय,
प्रवक्ता रवि पटेल,के.के. चौरसिया सहायक अध्यापक, शिवेंद्र त्रिपाठी, संजय यादव,बदरे आलम, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों के मनोबल में उत्साह बढ़ता है इससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल होगा तथा संस्था के चयनित वोकेशनल ट्रेनर आशुतोष कुमार पांडेय ने कहा कि रिटेल में रोजगार के अवसर की अपार संभावनाएं है। इसलिए प्रदेश के लगभग सभी राजकीय विद्यालयों में व्यावसायिक वर्ग में रिटेल का विशेष महत्व है। व्यवसायिक शिक्षा एक रोजगार का महत्वपूर्ण अंग है इससे लाखों युवा रोजगार पाते हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर में समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित केंद्र निर्धारित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित दैनिक मधुर इंडिया।बलरामपुर।
Reviewed by dainik madhur india
on
8:52 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
8:52 AM
Rating:


No comments: