*ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सोपा ज्ञापन*
*दैनिक मधुर इंडिया जिला ब्यूरो अनिल दुबे भिण्ड*
भिण्ड । ग्वालियर भिण्ड हाइवे पर रोजाना हो रहे हादसों में हजारों लोगो की जान जा चुकी है ,मात्र 30 फीट के सिंगल रोड को सिक्स लेन हाईवे की मांग को लेकर आज सैमरपुरा तिराहे पर सभी समाज सेवी जनों भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा,प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ने बताया आज दोपहर को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को हमारे ग्वालियर भिण्ड हाईवे बनाओं अभियान के संयोजक भूतपूर्व सरपंच रामलखन दंडोतिया और इंडियन वेटर्न आर्गनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर रिटायर्ड के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने माननीय मंत्री जी को ज्ञापन दिया। और हमारे संयोजक ने कहा की हम अपना एक मात्र बेटा इसी रोड पर खो चुके हैं किसी दूसरे का बेटा अब नहीं जा पाए, प्रेस विज्ञप्ति में सुनील फौजी ने कहा पिछले तीन दिनों में ही आधा दर्जन हादसे हो गए हैं।सुनील फौजी ने कहा की हमारे पास मंत्री जी की गाड़ी से भी बाइक के दुर्घटना होने की सूचना मिली है ,हमे उम्मीद है की मंत्रीजी रास्ते में आते समय हादसा होने और रोड की कम चौड़ाई को अच्छी तरह समझ गए होंगे।
हम सभी समाज सेवी इन हजारों हादसों में पता नही कितनी जाने कुर्बान कर चुके पर सरकार सुन नहीं रही है,आने वाले दिनों में अगर हमारी बात नही सुनी गई तो हम भिण्ड जिले के सैकड़ो गांवों में जायेंगे लोगो को बताएंगे। कि हम सभी लोगों को एकजुट होकर अब बड़े आंदोलन करने पड़ेंगे, आज ज्ञापन देने वालों में आई वी ओ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर शिव बहादुर सिंह भदौरिया रिटायर्ड,नरेश सिंह भदौरिया, हिरेंद्र प्रताप सिंह पुर, सोनू नरवरिया पुर,बिल्लू यादव नालीपुरा,बिनोद थापक, भुता परिहार, राघवेंद्र पटेल , सुनील खैमारिया हरराजपुरा,रविकांत पराशर महापुर, जलसिंह लोधी, जय मां पावई वाली भक्त मंडल ग्रुप के महेश शर्मा ,विकास शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा इमलेड़ा, नरेश भदौरिया,मिथुन जमादार, कमल किशोर शर्मा,हवालदार श्रीवास, श्याम राजपूत महापुर, धर्मवीर राजपूत सहित कई समाज सेवी और भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सोपा ज्ञापन*
Reviewed by dainik madhur india
on
8:52 AM
Rating:

No comments: