भाजपा ने बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा में जन घोषणा पत्र हेतु बाँटी सुझाव पेटी*

*भाजपा ने बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा में जन घोषणा पत्र हेतु बाँटी सुझाव पेटी*

दैनिक मधुर इंडिया। स्टेट क्राइम रिपोर्टर छत्तीसगढ़ नारायण राठौर।



बिलासपुर/-  भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय में जन घोषणा पत्र हेतु सुझाव पेटी बिलासपुर संभाग के समस्त विधानसभा में बांटी गई। इस उपलक्ष्य पर घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। आगामी चुनाव में घोषणा पत्र  बनाने के पहले छत्तीसगढ़ भाजपा घोषणा पत्र सुझाव अभियान चला रही है। 3 अगस्त से चलाये जा रहे इस अभियान में पार्टी के नेता सभी लोकसभा क्षेत्रो में पहुंच रहे हैं। लोगो से सुझाव लेने के लिये सुझाव पेटिका बांटी गई है। प्रदेशवासी अपने सुझाव घोषणा पत्र समिति तक पहुंचा सके इसके लिये व्हाट्सएप नम्बर 9548656500 और ई-मेल आईडी भी जारी की गई है। विधानसभा स्तर के गाँव-गाँव जाकर सभी वर्गों से उनके सुझाव लिए जा रहे है, जिससे सामाजिक,धार्मिक,व्यापारी,खेल और अन्य संगठन से जुड़े लोग शामिल है।
*_दुर्ग सांसद विजय बघेल_* बिलासपुर स्थित भाजपा कार्यलय में प्रेस के सामने रूबरू हुये। उन्होंने ने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र के लिये सीधी जनभागीदारी कर के सरकार जन भावनाओं के अनुरूप संचालित करना भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है और इसी आधार पर आगामी चुनाव का भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दुख दर्द को, छत्तीसगढ़ वासियो की तकलीफ को महसूस करने के लिये भाजपा संगठन यह अभियान चला रही है। विजय बघेल ने भाजपा के पिछले तीनो कार्यकाल की तुलना मौजूदा सरकार से करते हुये उन्हें हर मोर्चे पर विफल बताया।

*_पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक_* ने कहा कि केन्द्र की महत्वपूर्ण योजनाओं को राज्य की सरकार हमेशा बाधित करती रही। प्रधानमंत्री आवास जैसे गरीब हित की योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबों तक पहुंचने से रोका है। कौशिक ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ वासियों के सुझाव आधारित घोषणापत्र की रचना कर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएगी और छत्तीसगढ़ में खोई हुई समृद्धि और खुशहाली को वापस लायेगी।
बिलासपुर संभाग में जन घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी भी सांसद विजय बघेल को दी गई है। गुरुवार को जिला कार्यालय में संभाग स्थित सभी जिला विधानसभा के अध्यक्ष व प्रभारियो के उपस्थित में छत्तीसगड़यो के मन की बात के तहत जन घोषणा पत्र में जन सुझाव हेतु सुझाव पेटिका वितरित की गई कार्यक्रम में विजय बघेल, धरमलाल कौशिक, भूपेंद्र सवन्नी,ननकीराम कंवर,कृष्ण मूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, रामदेव कुमावत, हर्षिता पाण्डेय, सुशांत शुक्ला, कृष्ण कुमार कौशिक,दुर्गा महेश्वर एवं बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा ने बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा में जन घोषणा पत्र हेतु बाँटी सुझाव पेटी* भाजपा ने बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा में जन घोषणा पत्र हेतु बाँटी सुझाव पेटी* Reviewed by dainik madhur india on 9:33 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.