पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *नगर अकोदिया से चोरी गया जॉन डियर ट्रैक्टर कीमत 8 लाख रुपए का पुलिस ने किया बरामद*
*पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*नगर अकोदिया से चोरी गया जॉन डियर ट्रैक्टर कीमत 8 लाख रुपए का पुलिस ने किया बरामद*
*दैनिक मधुर इंडिया शाजापुर जिला ब्यूरो चीफ रमेश राजपूत*
थाना अकोदिया पर 27 जूलाई को फरियादी शिप्रा बाई पति कैलाश निवासी अकोदिया मंडी में रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश उसका जॉन डीयर कंपनी का ट्रैक्टर रात के समय चोरी कर ले गए हे । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 142/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
इस प्रकार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक शाजापुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाजापुर एवं एसडीओपी शुजालपुर के निर्देशन में टीम गठित की जा कर लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गए ट्रैक्टर की तलाश की जा रही थी । जिस दौरान मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई की लाड़ सिंह पिता बाबूलाल निवासी ग्राम हापाखेड़ा का इस घटना में शामिल है । लाल सिंह की तलाश करते घर एवं गांव से फरार पाया गया जिसके लिए मुखबिर ममर किए गए ।
13 अगस्त को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की लाड सिंह पिता बाबूलाल हापाखेड़ा का अकोदिया से चोरी किए गए हरे रंग के जॉन डियर ट्रैक्टर को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पोलाय खुर्द होते हुए खाटसुर होकर आष्टा तरफ जाने वाला है । सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल पोलाय खुर्द जोड़ पर नाकाबंदी की गई । कुछ समय पश्चात पोलाय खुर्द की तरफ से एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखा जिसे लाड सिंह चला रहा था । जो कि आगे पुलिस की गाड़ी देख कर वापस ट्रैक्टर को पालटा कर भागने का प्रयास करने लगा । जिसका पीछा किया तो लाड सिंह ट्रैक्टर रोड़ पर छोड़कर खेतों के रास्ते अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया । उसके बाद हरे रंग के जॉन डियर ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लेकर आए प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश जारी है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, ए एस आई देवेंद्र सेंगर, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, आरक्षक रवि रघुवंशी, तेज सिंह सेंधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इस सराहनीय कार्य करने पर अंकोदिया नगर के पत्रकारों ने पुलिस जवानों का हारफूल माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया ।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *नगर अकोदिया से चोरी गया जॉन डियर ट्रैक्टर कीमत 8 लाख रुपए का पुलिस ने किया बरामद*
Reviewed by dainik madhur india
on
9:43 AM
Rating:

No comments: