डभरा क्षेत्र में कृषि विभाग की छापामार कार्यवाही से संचालकों में हड़कंप* *कीटनाशी नियम की अवहेलना करने पर थमाया नोटिस* *कृषि इनपुट डीलरों पर आकस्मिक निरीक्षण कर की जा रही कार्यवाही*

*डभरा क्षेत्र में कृषि विभाग की छापामार कार्यवाही से संचालकों में हड़कंप*

*कीटनाशी नियम की अवहेलना करने पर थमाया नोटिस*

*कृषि इनपुट डीलरों पर आकस्मिक निरीक्षण कर की जा रही कार्यवाही*

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया। स्टेट क्राइम रिपोर्टर छत्तीसगढ़ नारायण राठौर




सक्ती/-  जिला कृषि प्रधान होने एवं वर्तमान में किसानों को खाद,बीज व कीटनाशक दवाओं की गुणवत्तायुक्त पूर्ति हेतु कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार और उप संचालक कृषि शशांक शिंदे के मार्गदर्शन में कृषि इनपुट डीलरों के परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षको द्वारा किया जा रहा है।

विगत दिवस डभरा क्षेत्र के कीटनाशी निरीक्षक द्वारा ग्राम सपोस के मे. पटेल कृषि केन्द्र और मे. सुरेश कृषि जगत का आकस्मिक निरीक्षण करने पर कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, स्पष्टीकरण में जवाब संतोषप्रद ना मिलने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।




निरीक्षण के क्रम में  विकासखण्ड डभरा के में. पुष्कर एग्रो कृषि केन्द्र डभरा और मे देवलोक कृषि केन्द्र बड़े कटेकोनी के द्वारा भी कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

इस प्रकार सक्ती जिले के दूरस्थ क्षेत्र विकासखण्ड डभरा में भी लगातार व सघन निरीक्षण से डीलरों में हड़कम्प मचा हुआ है। गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर कार्यवाही भी की जा रही है, आगे भी अनियमितता बरतने वाले डीलरों पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। डीलरो को लाइसेंस में दी गई शर्तों और कीटनाशी नियम व अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने निर्देशित भी किया जा रहा है।

कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील भी की गयी है कि कृषि उत्पाद खरीदते समय पक्का बिल अवश्य ले, जिससे आवश्यकता पड़ने पर काम आये और अपने खरीदे गए कृषि आदान सामग्री की उपयोग की विधि व संतुलित मात्रा का सही जानकारी प्राप्त करके खेत मे उपयोग करनी चाहिए, जिससे कृषि आदान सामग्री का उचित लाभ प्राप्त हो सके। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विकासखण्ड कृषि कार्यालय में सूचना देवे।
डभरा क्षेत्र में कृषि विभाग की छापामार कार्यवाही से संचालकों में हड़कंप* *कीटनाशी नियम की अवहेलना करने पर थमाया नोटिस* *कृषि इनपुट डीलरों पर आकस्मिक निरीक्षण कर की जा रही कार्यवाही* डभरा क्षेत्र में कृषि विभाग की छापामार कार्यवाही से संचालकों में हड़कंप*  *कीटनाशी नियम की अवहेलना करने पर थमाया नोटिस*  *कृषि इनपुट डीलरों पर आकस्मिक निरीक्षण कर की जा रही कार्यवाही* Reviewed by dainik madhur india on 9:27 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.