ए टी एम कटिंग मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शातिर आरोपी मामले की खबर लगते ही हुआ था फरार आखिरकार आया गिरफ्त में, देशी कट्टा, मोटरसाइकिल, नगदी जप्त*
ए टी एम कटिंग मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर आरोपी मामले की खबर लगते ही हुआ था फरार आखिरकार आया गिरफ्त में, देशी कट्टा, मोटरसाइकिल, नगदी जप्त*
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
भोपाल । कुछ महा पुर्व नगर के ए टी एम मे हुई चोरी के मामले का एक आरोपी फरार हौ गया था जिसको पकड़ने मे पुलिस की सफलता मिली अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 457, 380 ipc के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। था
माचलपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 173(8) जाफौ के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा फरार आरोपी अब्बू रियासत खां शेख उम्र 37 साल निवासी अलीगंज मोहल्ला छबड़ा, जिला बारां (राजस्थान) को छबड़ा जोड़ छीपा बडोद राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वही आरोपी को माननीय न्यायालय के पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया रिमांड प्राप्त कर आरोपी अब्बू रियासत के कब्जे से 1,65,000 रुपये नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त पलसर मोटर साइकिल तथा एक देशी कट्टा 315 बोर का एवं एक जिंदा कारतूस विधिवत जप्त किए गए।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे, स उ नि राधेश्याम ठाकुर, आर. 766 रविंद्र, आर 1050 सीताराम, आर 728 नरेन्द्र, आर 778 विनोद, आर 723 श्याम ,आर 330 नीरज, आर 689 श्रीकांत शुक्ला , आर 900 विष्णु, आर 1034 दिलीप साथ ही जिला सायबर सेल आर 252 शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ए टी एम कटिंग मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शातिर आरोपी मामले की खबर लगते ही हुआ था फरार आखिरकार आया गिरफ्त में, देशी कट्टा, मोटरसाइकिल, नगदी जप्त*
Reviewed by dainik madhur india
on
8:40 AM
Rating:

No comments: