8 जनवरी जन आंदोलन का आगाज खिरकिया से, विशाल बाइक रैली एवं सभा आज
खिरकिया से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया। करणी सेना परिवार के द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर 8 जनवरी 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले जन आंदोलन को लेकर तहसील खिरकिया से इसका आगाज कर दिया गया है। जिसे लेकर दिन रविवार को करणी सेना परिवार के सदस्यों द्वारा सर्व समाज को 21 सूत्री मांगों से अवगत कराकर 8 जनवरी जन आंदोलन एवं आज होने वाली विशाल बाइक रैली एवं सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें सभी समाज के वरिष्ठ महानुभाव को 21 सूत्री मांग को बताकर इस विशाल बाइक रैली में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया है। आज बाइक रैली एवं सभा का आयोजन स्थानीय राजपूत भवन में किया जाएगा। जिसके बाद रैली राजपूत भवन से होकर मुख्य मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौक छीपाबड़ पहुंचेगी, वहीं करणी सेना परिवार के द्वारा सर्व समाज से आव्हान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
8 जनवरी जन आंदोलन का आगाज खिरकिया से, विशाल बाइक रैली एवं सभा आज
Reviewed by dainik madhur india
on
8:43 AM
Rating:

No comments: