*राजनीतिक षड्यंत्र रचने और तानाशाही रवैया अपनाने पर ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर गम्भीर आरोप*
*दैनिक मधुर इंडिया।शुभम द्विवेदी।शहडोल।*
शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दलको जागीर सचिव के ऊपर पूर्व सरपंच से लेकर वर्तमान महिला सरपंच शांति बाई कोल एवं ग्रामीणों ने लगाए कई गंभीर आरोप विगत कई वर्षों से पदस्थ पंचायत सचिव के कारनामों एवं राजनीतिक षड्यंत्र और तानाशाही रवैया अपनाने से परेशान होकर ग्रामीणों ने लगाया शिकायत करने की झड़ी। ग्राम पंचायत दलको जागीर के पंचायत भवन में शौचालय का निर्माण कार्य करने का काम सचिव के द्वारा जारी कराया गया था कोरोना काल के पिछले वर्ष से शौचालय के निर्माण का कार्य कराना जारी हुआ था किंतु सचिव के कार्यप्रणलियों में इतनी उदासीनता एवं तानाशाही देखी गई की अभी तक शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया जबकि शौचालय निर्माण कार्य कराने की राशि का आहरण कर लिया गया है
फिर भी जनपद पंचायत ब्यौहारी में बैठे उच्च अधिकारियों के द्वारा सचिव के प्रति कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया पूर्व सरपंच ने सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव के इसी तानाशाही एवं अकड़पन रवैया के कारण यहां की जनता इनका विरोध जताती है दूसरी ओर देखा जाए तो सचिव के कारनामे एवं धोखाधड़ी करने से वर्तमान महिला आदिवासी सरपंच शांति बाई कोल सचिव के ऊपर आरोप लगाया कि सचिव ने मुझे अनपढ़ महिला सरपंच से 20000 हजार ग्राम पंचायत के खाते से राशि निकालने को बोलकर 73000 हजार 962 रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया जिसकी शिकायत वर्तमान महिला आदिवासी सरपंच दलको जागीर ने अपने नजदीकी पुलिस थाना पपौंध एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्यौहारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शहडोल ,जिला कलेक्टर शहडोल और संभागायुक्त शहडोल तक की है। कुछ ग्रामीण जनों ने पीएम आवास दिए जाने के नाम पर सचिव द्वारा पैसे की मांग किए जाने का आरोप लगाया है। सचिव के द्वारा हितग्राही बुद्धराज सिंह चंदेल के पीएम आवास की स्वीकृत राशि में धोखाधड़ी करने की शिकायत प्राप्त हुई बुद्धराज सिंह से 10000 हजार रुपए सचिव के द्वारा लिए जा चुके हैं ऐसा आरोप पीड़ित हितग्राही के द्वारा सचिव पर लगाए गए हैं जिसकी शिकायत पीड़ित हितग्राही ने अपने नजदीकी थाना क्षेत्र पपौंध में की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिव की रुचि ज्यादातर राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता साथ ही लंबी पहुंच के कारण विगत वर्ष में अपने स्थानांतरण आदेश के खिलाफ कोर्ट से स्थगन आदेश लाकर तानाशाही रवैया बनाए रखने में सफलता प्राप्त कर लिया है।
राजनीतिक षड्यंत्र रचने और तानाशाही रवैया अपनाने पर ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर गम्भीर आरोप*
Reviewed by dainik madhur india
on
8:37 AM
Rating:

No comments: