*अयोध्या की तर्ज में बनेगा चंदवार में भव्य एवम दिव्य राम मंदिर , दिलीप पांडे* *भव्य भूमि पूजन राम कथा और वृहद भंडारे के साथ और जनसैलाब की उपस्थिति में आरंभ हुआ मंदिर निर्माण*

*अयोध्या की तर्ज में बनेगा चंदवार में भव्य एवम दिव्य राम मंदिर , दिलीप पांडे* 

 *भव्य भूमि पूजन राम कथा और वृहद भंडारे के साथ और जनसैलाब की उपस्थिति में आरंभ हुआ मंदिर निर्माण* 

*दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता आशीष कुमार दुबे*



उमरिया।  अध्यात्म और श्रद्धा भारतीय संस्कृति की जीवंत विशेषता रही हैंl जहां एक ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अयोध्या में भव्य राम लला का मंदिर बनाया जा रहा है l धर्म और अध्यात्म की ध्वज पताका काशी बनारस उज्जैन और मथुरा में जयघोष कर रही हैं, वही उमरिया जिले के अमरपुर मंडल अंतर्गत आने वाले गांव चंदवार में परम संत श्री श्री 1008 ब्रह्मानंद शुक्ल जी द्वारा जन सहयोग से सभी की सहभागिता के साथ भव्य एवं दिव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है l


 इस भव्य आयोजन के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचेl परम संत द्वारा धर्मांतरण रोकने और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार सनातन संस्कृति के विस्तार गोवंश की रक्षा के संकल्प के साथ ही इस परम पूज्य कार्य का आरंभ किया गयाl आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने सम्माननीय संत समाज को दिल खोलकर सहयोग करने की बात कही साथ ही निर्माण समिति को विश्वास दिलाया कि उन्हें इस निर्माण कार्य में किसी भी चीज की कमी नहीं आएगीl 


आम जनता के सहयोग और सहभागिता से चंदवार में ऐतिहासिक भव्य और दिव्य भगवान श्री राम लला का मंदिर बनकर तैयार होगाl मंदिर निर्माण के साथ ही लोगों में आध्यात्मिकता की भावना घर कर गई है l गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले लोग कीर्तन की टोली बनाकर राम नाम की अलख जगा रहे हैंl आज के इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम मंडल अध्यक्ष विमल शर्मा वरिष्ठ नेता रमाकांत तिवारी उदय भान द्विवेदी मौजी लाल चौधरी दिनेश गुप्ता कृष्णा चतुर्वेदी ऋषि राज मिश्रा एवं गांव के सैकड़ों श्रद्धालु सरपंच जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l

*अयोध्या की तर्ज में बनेगा चंदवार में भव्य एवम दिव्य राम मंदिर , दिलीप पांडे* *भव्य भूमि पूजन राम कथा और वृहद भंडारे के साथ और जनसैलाब की उपस्थिति में आरंभ हुआ मंदिर निर्माण* *अयोध्या की तर्ज में बनेगा चंदवार में भव्य एवम दिव्य राम मंदिर , दिलीप पांडे*    *भव्य भूमि पूजन राम कथा और वृहद भंडारे के साथ और जनसैलाब की उपस्थिति में आरंभ हुआ मंदिर निर्माण* Reviewed by dainik madhur india on 12:47 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.