जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादेशिक प्रतियोगिता में शा.उ.मा.विद्यालय कोरबी चोटिया के छात्रो ने दिखाया प्रोजेक्ट अधिकारी हुए इंप्रेस*
*जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादेशिक प्रतियोगिता में शा.उ.मा.विद्यालय कोरबी चोटिया के छात्रो ने दिखाया प्रोजेक्ट अधिकारी हुए इंप्रेस*
संवाददाता सदानंद प्रउहा कोरबा
कोरबा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी चोटिया के दो छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया इंप्रेस हुए अधिकारी। 2021-22 में सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों के और से छात्र छात्राओं ने भाग लिया28-29 नवम्बर में शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय कोरबी चोटिया विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा जिला कोरबा ओर से निकेश कुमार और धर्मेंद्र कुमार साहू दो छात्रों ने भी प्रतियोगिता में अपने Li-Fi प्रोजेक्ट बनाया गया था जो कि लाइट के माध्यम से ऑडियो का डाटा ट्रांसफर फर करता है।ग्रामीण क्षेत्र से छात्रो ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया यह देख अधिकारी इंप्रेस हुए और कहा बहुत खूबसूरत प्रोजेक्ट बनाया है।
हालांकि छात्रो ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया गया।
छात्रो को जितना निराश होना पड़ा उतना ही वो और भी बेहतर प्रदर्शन करने प्रण लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों का होंसला बढ़ाते हुए कहा कि सब से अलग प्रदर्शन किया उम्मीद है आने वाले समय में राज्य स्तरीय ने भारत की ओर से विशेष प्रदर्शन करोंगे विद्यालय से विज्ञान शिक्षक एस.के.दिनकर और पी.के.भेलोटकर भी छात्रो का मनोबल बढ़ाया।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादेशिक प्रतियोगिता में शा.उ.मा.विद्यालय कोरबी चोटिया के छात्रो ने दिखाया प्रोजेक्ट अधिकारी हुए इंप्रेस*
Reviewed by dainik madhur india
on
12:58 AM
Rating:

No comments: