जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र जमा करने शा.उ.मा. विद्यालय कोरबी में लगा शिविर, अचूक निरक्षण में पहुंचे एसडीएम,तहसीलदार

*जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र जमा करने शा.उ.मा. विद्यालय कोरबी में लगा शिविर, अचूक निरक्षण में पहुंचे एसडीएम,तहसीलदार* 

संवाददाता सदानंद प्रउहा कोरबा



कोरबा । छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य में जाति प्रमाण पत्र कि आवश्यकता होती है इसलिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी में लगा शिविर 11 ग्राम पंचायतों से जुटे अभिभावक और बच्चे, पटवारी और शिक्षकों का अचानक दौरा किया एसडीएम और तहसीलदार पहूंच कर लिया जायजा।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी में दिनांक को छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र बनने आवेदन पत्र जमा करने कार्य पुर्ण किया गया जिसमें 11 पंचायतों के सरपंच,पटवारी और शिक्षकों ने निर्देश अनुसार अपने काम को पूरा करने ग्रामीणों को सुचित किया गया कि बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक कोरबी में निशुल्क शिविर लगाया जाएगा जिसमें जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए मिसल,आधार कार्ड,ऋण पुस्तिका आदि दस्तावेज और जिस व्यक्ति के पास मिसल न हो उन्हें ग्रामसभा द्वारा उल्लेख किया गया जाति वंश वृक्ष ग्राम पंचायत प्रस्ताव पास किया गया दस्तावेज लाने शिविर में कहा गया।


दस्तावेज संलग्न कर बच्चे और अभिभावक शिविर में शिक्षक और पटवारी समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जी.सी.गढवाल से संवादाता सदानंद प्रउहा से बात पर जानकारी दिया कि जाति प्रमाण पत्र बनने शिविर लगाया गया है जिसमें जाति संबंधी आवेदन फार्म भी विद्यालय द्वारा बच्चो और अभिभावक को प्राप्त कराया जा रहा है और निर्देशानुसार सभी शिक्षक और पटवारी को क्षेत्र अंतर्गत क्रमांक अनुसार रूम उपलब्ध कराया जिससे बच्चों और अभिभावको को सम्बोधित पटवारी और और शिक्षक आसानी से मिल सके।
अचानक दौरें में एसडीएम शंकर पैकरा और तहसीलदार राहुल पाण्डेय निरक्षण लेने शिविर का जायजा लिया देखा कि सभी शिक्षक और पटवारी अपना कार्य भलीभांति पुर्ण कर रहे थे।
वहीं ग्रामीण भी निरक्षण में पहुंचे एसडीएम तहसीलदार को कुछ समस्याओं को लेकर गुहार लगाई और अधिकारीयों ने तत्काल उनकी समस्या दूर करने निर्देश भी दिए। साथ ही भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ ड्यूटी पर 17-19 वर्ष में मतदाता सूची जोड़ने शिक्षकों ने दिखाया अपना काम मौके पर पहुंच एसडीएम तहसीलदार ने लिया जायजा जिसमें सभी अपने कार्यों को पूरा करने लगे हुए थे।
एसडीएम शंकर पैकरा ने संवाददाता से बात करने पर बताया निशुल्क शिविर जाति प्रमाण पत्र बनने आवेदन फार्म शिविर में जमा किया जा रहा है पूर्ण दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जल्द जारी किया जाएगा। मुख्य उद्देश्य है जिससे दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्र छात्राओं को किसी प्रकार से भटकना नहीं पड़े और उद्देश्य यही है कि कोई भी छात्र या अभिभावक इस शिविर से निराश न लौटे ।
 साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करने बीएलओ ड्यूटी पर प्रधान पाठक भागीरथी अहिरवार, सह.शिक्षक सुरेश जसवाल,एम.एस.अयाम, बालेंद्र प्रताप,कृति, संतोष, संजोग सिंह, संतोष सिंह, अजित, मंगल श्याम,अभिताभ,भारती, ओमप्रकाश,पवन सिंह,कंवर आदि उपस्थित थे।
जाति आधारित दस्तावेज जमा करने शिक्षक शिक्षिकाएं आर.एस.कंवर, एम.डी.साहू, एस.के. दिनकर डी.टी. बरमाते,पी.एस. शांडिल्य,एस.के चौबे, एस.के.साव, ए.त्यागी,एस. जैसवाल जे.के.केव्रत,पी.के.भेलोटकर,लहरे,हरीओम, आदि 11 पंचायतों के शिक्षक और पटवारी मौजूद थें।
जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र जमा करने शा.उ.मा. विद्यालय कोरबी में लगा शिविर, अचूक निरक्षण में पहुंचे एसडीएम,तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र जमा करने शा.उ.मा. विद्यालय कोरबी में लगा शिविर, अचूक निरक्षण में पहुंचे एसडीएम,तहसीलदार Reviewed by dainik madhur india on 12:43 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.