*रक्तदाता समूह टीम जीरापुर द्वारा आयोजन किया गया*
*दैनिक मधुर इंडिया रामबाबू भाटी (टपरियाहेडी) जीरापुर*
जीरापुर । रक्तदाता समूह टीम द्वारा आज मानव कल्याण हेतु चंद्र सिंह भाटी टपरियाहेडी (ब्लड ग्रुप ए बी प्लस) ने दिनांक 4 दिसंबर 2022 को टीम रक्तदाता समूह एवं सर्व समाज के तत्वाधान में जीरापुर में आयोजन रक्तदान शिविर में स्वेच्छा रक्तदान कर प्रशंसनीय कार्य किया तथा मानव की श्रंखला में अपना पूर्ण अर्पित किया आप भविष्य में भी इसी प्रकार के परोपकारी कार्यों में अग्रिम रहेंगे और साथ ही आप हमेशा रक्तदाता समूह का साथ देते रहेंगे और लोगों को अग्रेषित करते रहेंगे कि वह भी ऐसे ही रक्तदान करते रहें हर बार लगने वाले कैंप में चंद्र सिंह भाटी द्वारा रक्तदान किया जाता है यह आयोजक अग्रवाल समाज जीरापुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश द्वारा किया गया जिसमें सभी रक्तदाता समूह मौजूद रहे।
रक्तदाता समूह टीम जीरापुर द्वारा आयोजन किया गया*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:06 AM
Rating:

No comments: