*ब्योहारी की लाडली बिटिया अवंतिका को नुक्कड़ नाटक में मिला फर्स्ट प्राइज*
*दैनिक मधुर इंडिया।शुभम द्विवेदी।शहडोल।*
यंग साला द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक स्टेट म्यूजियम भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ब्यौहारी की लाडली बिटिया अवंतिका मिश्रा को प्रदान किया गया फर्स्ट प्राइज अवंतिका के शुरुआती शिक्षा दीक्षा ब्यौहारी के विद्यालयों में हुई है उन्होंने 12 वीं पास करके भोपाल के बरकातुल्ला यूनिवर्सिटी में बीएएलएलबी वर्तमान समय में कर रही हैं इनके पिता श्री विजय मिश्रा का सपना है कि अपनी लाडली बिटिया को जज के रूप में आगे चलकर देखें
ब्योहारी की लाडली बिटिया अवंतिका को नुक्कड़ नाटक में मिला फर्स्ट प्राइज
Reviewed by dainik madhur india
on
1:59 AM
Rating:

No comments: