महावीर जन्म कल्याणक का किया वाचन, 14 स्वप्नों की बोली लगाकार लाभार्थी बने समाजजन

महावीर जन्म कल्याणक का किया वाचन, 14 स्वप्नों की बोली लगाकार लाभार्थी बने समाजजन

खिरकिया से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट 



खिरकिया। श्री जैन श्वेताम्बर पुर्यषण पर्व के पांचवे दिन रविवार को कल्पसूत्र शास्त्र के अंतर्गत महावीर जन्म कल्याणक का वाचन कर महोत्सव मनाया गया। इस दौरान माता त्रिशला द्वारा देखे गऐ 14 स्वप्नो के लाभार्थी बनने के लिऐ समाजजनो द्वारा बढचढकर बोलियां लगायी गई। 14 स्वप्नो के लाभार्थी बनने के लिए समाजनो द्वारा बोली लगाकर लाभ प्राप्त किया। जिसमें मोक्ष की बारी मातुश्री इंदुमति चंदुलाल षिवजी, 14 स्वप्न झुलाने का चढ़ावा भवानजी वेरषी नागड़ा, गज की मांगीलाल सरदारमल भंडारी, वृषभ सुभाष गौतम रांका, केषरी सिंह के संदीप कुमार पंकज सांड परिवार, लक्ष्मीजी के गुप्त, पुष्प की माला के अमरचंद दीपचंद मेहता परिवार, चंद्रमा के विमलचंद रांका परिवार, सूर्य के संदीप कुमार पंकज सांड, स्वरूपचंद सांड परिवार, धर्मध्वजा के सुमित चंद्रकांत नागड़ा परिवार, कुंभ कलष के इंदरचंद श्रीश्रीमाल, पदम सरोवर के डा. रमेष शाह, क्षीर सागर के मातुश्री लक्ष्मीबाई भवानजी नागड़ा, देवविमान के वेरषी वेलजी नागड़ा परिवार, रत्न की राषि के नगीनचंद मूलचंद भंडारी, अग्नि षिखा के लक्ष्मीबाई भवानजी नागड़ा, पालनाजी के लाभार्थी विमलाबाई मांगीलाल भंडारी, गंभारा के लाभार्थी मातुश्री वेरषी वेलजी नागड़ा, आरती के अंकुष मनोज चपलोद, मंगलदीप के ज्ञानचंद दीपचंद मेहता परिवार लाभार्थी रहे।
महावीर जन्म कल्याणक का किया वाचन, 14 स्वप्नों की बोली लगाकार लाभार्थी बने समाजजन महावीर जन्म कल्याणक का किया वाचन, 14 स्वप्नों की बोली लगाकार लाभार्थी बने समाजजन Reviewed by dainik madhur india on 6:21 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.