युवाओं के सेवक बने रोहित ठाकुर जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बचाई हजारों लोगों की जान जिला कलेक्टर व एस डीएम ने भी की इस पहल की सराहना
युवाओं के सेवक बने रोहित ठाकुर जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बचाई हजारों लोगों की जान
जिला कलेक्टर व एस डीएम ने भी की इस पहल की सराहना
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल सिटी रिपोर्टर ममता अहिरवार
भोपाल । विगत दिवस हुई भारी बारिश के चलते भोपाल के युवा रोहित ठाकुर ने नगर व क्षेत्र के सभी युवा साथियों को एक वीडियो के माध्यम से मोटिवेट किया और उनको हो रही तेज बारिश में घूमने व मोज मस्ती पिकनिक ना मनाने का आग्रह एवं निवेदन किया क्योंकि बारिश के मौसम में ज्यादातर युवा नदी नाले और डैम पर जाकर मौज-मस्ती आदि प्रोग्राम अधिक से अधिक संख्या में हैं बस इसी बात की चिंता करते हुए युवा रोहित ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी जगह पर शेयर किया और शासन प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की जिससे हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा कमेंट किया और अपने अपने रिश्तेदारों को परिवार के लोगों को नदी नालों से दूर रहने का संदेश दिया एक छोटे से मैसेज ने आज हजारों लोगों की जान बचाई है इस वीडियो के माध्यम से मैसेज को मानने वाले लोगों का रोहित ठाकुर ने तहे दिल से धन्यवाद दिया वहीं जिला कलेक्टर व एस डी एन ने भी भी इस वीडियो की सराहना की क्योंकि जीवन है जरूरी तो नदी नालों से बनाना है हम दूरी वाली बात कही गई
युवाओं के सेवक बने रोहित ठाकुर जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बचाई हजारों लोगों की जान जिला कलेक्टर व एस डीएम ने भी की इस पहल की सराहना
Reviewed by dainik madhur india
on
6:12 AM
Rating:
No comments: