मानसून रिटर्न =लगातार बारिश के चलते कोटा बेराज के 10 गेट खोले जिसके कारण बाजारों में 4 फिट तक पानी भरा
मानसून रिटर्न =लगातार बारिश के चलते कोटा बेराज के 10 गेट खोले जिसके कारण बाजारों में 4 फिट तक पानी भरा
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर
फूलचंद ऐरवाल जिला ब्यूरो चीफ कोटा राजस्थान
राजस्थान । कोटा में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। शाम को 6 बजे के लगभग तेज बारिश से नदी नालों का जल स्तर बड़ गया । करीब चार इंच बारिश दर्ज की गई।कई बाजारों में 4-4 फिट तक पानी भर गया। कोटा बेराज के 10 गेट खोलकर एक लाख 71 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इसका लेवल 852.10 फिट पर पहुंच गया। गांधी सागर से दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी करने की सूचना के बाद निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है।
अब तक 804.7 एमएम,पिछले साल से 42 फीसदी ज्यादा ,इस साल कोटा में 804.7एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है।पिछले साल 21अगस्त तक 564.3 एमएम बारिश हुई थी। इसके मुकाबले 42 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। यहां बारिश का वार्षिक औसत 716.4 एमएम है।
दो दिन 5 से 6 इंच बारिश संभव
मौसम विभाग के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि लोप्रेशर से बारिश की स्थितियां बन गई है। सोमवार और मंगलवार को 5 से 6 इंच तक बारिश होने की संभावना है । बुधवार से इसमें कमी आयेगी । विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है ।जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए हैं । इन इलाकों में पानी भरा : लगातार बारिश के चलते एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी भर गया है। इसमें उज्ज्वल विहार, भीमगंज मंडी, प्रेम नगर, गोविंद नगर, छावनी, शॉपिंग सेंटर, रामपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश का पानी घरों में भर गया है।
मानसून रिटर्न =लगातार बारिश के चलते कोटा बेराज के 10 गेट खोले जिसके कारण बाजारों में 4 फिट तक पानी भरा
Reviewed by dainik madhur india
on
3:44 AM
Rating:
No comments: