भीम आर्मी द्वारा जिला झालावाड़ में *जालौर की घटना के विरोध मे आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया*

भीम आर्मी द्वारा जिला झालावाड़ में *जालौर की घटना के विरोध मे  आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया*

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर
फूलचंद ऐरवाल जिला ब्यूरो चीफ कोटा राजस्थान



राजस्थान । चौमहला जिला (झालावाड)-जालौर जिले मे सायला क्षेत्र के सुराणा गांव सरस्वती स्कूल के तीसरी कक्षा मे पढ़ने वाले छात्र 9 वार्षिय मासूम इंद्र मेघवाल को स्कूल स्टाफ की मटकी मे से पानी पीने पर वहा मौजूद जातिवाद की भावना रखने वाले शिक्षक छेलसिँह ने उसे इतना पीटा की उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है इस को लेकर पुरे भारतो देश के सर्व समाज व सामाजिक संगठनों मे काफ़ी आक्रोश है
जीस को लेकर आज नगर मे सामाजिक संगठनों व बहुजन समाज के कार्यकर्त्ताओं द्वारा हाथों तख्तीया, मतकियां लेकर व नारेबाजी करते हुवे नगर के नीचेमंडी चौराहे से, झंडा चौक होते हुवे आक्रोश रैली के रूप मे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर मृतक छात्र इंद्र मेघवाल के मुख आरोपी शिक्षक छेलसिंह को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा, मृतक छात्र के परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, व मृतक छात्र के परिवार के किसी भी एक सदस्य को राजकीय सेवा मे नौकरी दी जाये की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय गंगधार को महामहिम राष्ट्पति, प्रधानमंत्री व राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा
इस दौरान डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (डेरिस) राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष योगेश परमार, भीम आर्मी प्रदेश सचिव कृष्णा सिँह मेहरा, झालावाड जिला प्रभारी अशोक सोलंकी, वामसेफ़ कोटा संभाग प्रभारी बौद्ध प्रभुलाल मेहर, राष्ट्रीय वंचित लोकमंच अनुसूचित जाति प्रकोट गोपाल मेहर, अखिलभारतीय वाल्मीकि महापंचायत नगर अध्यक्ष अजय चौहान, रामलाल उमरवल, देवीलाल, राधेश्याम परमार अंगूर बाला, दुर्गाकुंवर, रामलाल मेहर, लक्ष्यराज वर्मा, हिरा वर्मा, प्रिंस वर्मा, श्याम वर्मा प्रकाश मेहर रोहित वाल्मीकि दयाराम, मोहन वर्मा, सूरजमल दीपक कहार चंदन लाल सहित सेकड़ो सामाजिक संगठनों व बहुजन समाज के लोग उपस्थित थे
भीम आर्मी द्वारा जिला झालावाड़ में *जालौर की घटना के विरोध मे आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया* भीम आर्मी द्वारा जिला झालावाड़ में *जालौर की घटना के विरोध मे  आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया* Reviewed by dainik madhur india on 3:48 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.