सोयतकला क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते खेतो में पानी भर जाने के कारण फसल हुई नष्ट अतिवृष्टि से खेत बने नदी तालाब

सोयतकला क्षेत्र में  अतिवृष्टि के
चलते खेतो में  पानी भर जाने के कारण फसल हुई  नष्ट

अतिवृष्टि से खेत बने नदी तालाब 

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा



भोपाल । आगर जिले में  दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है क्योंकि सोयत कला एवं आसपास के गांव जैसे साल्याखेडी ,बराई, डोंगरगांव छोटी सोयत,रावली, देवली,आदि में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गये और खेतों मैं पानी भर गया जिसके चलते सोयाबीन मक्का उड़द आदि फसलों खराब होने की संभावनाएं बनने लगी है एक तरफ जहां किसान फसलों के भाव नहीं मिलने एवं लागत बढ़ने से परेशान हैं वहीं इसी प्राकृतिक आपदा ने किसानों को संकट में डाल दिया है सोयाबीन में अभी फूल से फल बनने की अवस्था आई थी ऐसे में धूप की अत्यंत आवश्यकता थी परंतु अत्यधिक बारिश से नुकसान की आशंका बड़ गयी है।


 आसपास के किसानो  का कहना है की जलभराव से सोयाबीन उत्पादन पर अब संकट आएगा जिससे उनका पूरा साल और जनजीवन प्रभावित होगा।अभी सभी किसान सोयाबीन में
दवाई खाद आदि का खर्च करके अच्छे उत्पादन की उम्मीद लगाए थे परंतु प्रकति को कुछ और ही मंजूर था ऐसी  विषम  घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहियें और किसान की हर संभव मदद करना चाहिए गांव बराई के सरपंच गिरिराज गुप्ता ने नगर का भ्रमण कर लोगों को किसी खतरे के क्षेत्र में जाने से मना किया एवं क्षेत्र के वासियों को जो नदी नाले उफान पर हैं उनके किनारे जाने से सख्त मना किया और वहां की जनता को आश्वासन दिया यह बात में शासन प्रशासन के सामने रखूंगा और जल्द ही पटवारी के माध्यम से सर्वे कराऊंगा मैं आप लोगों की हर संभव शासन प्रशासन से मदद करूंगा गांव बराई चारों तरफ से पानी गिरा हुआ है और गाँव का चारों तरफ से संपर्क टूटा चुका है  क्यों कि कालीसिंध नदी व चवली  नदी ने विकराल रूप ले रखा है
सोयतकला क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते खेतो में पानी भर जाने के कारण फसल हुई नष्ट अतिवृष्टि से खेत बने नदी तालाब सोयतकला क्षेत्र में  अतिवृष्टि के चलते खेतो में  पानी भर जाने के कारण फसल हुई  नष्ट  अतिवृष्टि से खेत बने नदी तालाब Reviewed by dainik madhur india on 3:40 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.