रोटरी क्लब कुशीनगर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया

रोटरी क्लब कुशीनगर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया

दैनिक मधुर इंडिया । उत्तर प्रदेश 


उत्तरप्रदेश । रोटरी क्लब के सदस्यों ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया। बुजुर्गों को गमछा, अबीर, रंग, फल, मिष्ठान, बिस्किट आदि सामग्री अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने वृद्धजनों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का संदेश वाहक है। 
    क्लब अध्यक्ष डॉ एमएएच खान ने कहा कि वृद्धजनों के साथ सभी त्योहारों पर यहां आकर अपार प्रसन्नता होती है। कार्यक्रम संयोजक साहिल अहमद एवं संदीप कुमार रौनियार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के सचिव वाहिद अली ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
   इस अवसर पर संरक्षक संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, महेंद्र तिवारी, सह कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल, निदेशक दिनेश कुमार यादव, इम्तियाज आलम, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह, अंकित गर्ग, साहिल अहमद, अरुण वर्मा, सचिन श्रीवास्तव, अंकुर तुलस्यान एवं रवि वर्मा उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब कुशीनगर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया रोटरी क्लब कुशीनगर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया Reviewed by dainik madhur india on 5:34 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.