सोयत स्थित लॉज में दलित नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लॉज संचालक की भूमिका पर जांच

सोयत स्थित लॉज में दलित नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म  का मामला      

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लॉज संचालक की भूमिका पर जांच                                   
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । सूर्यकांत सक्सेना/        


माचलपुर । राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपलिया कुलमी गांव से विगत दिवस 14 मार्च को एक दलित नाबालिक किशोरी को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर घर से ले जाने का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी उसे आगर जिले के सोयत नगर ले गया  जहां आरोपी द्वारा नाबालिग दलित किशोरी के साथ रात भर लॉज में रुक कर  दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज हुआ है ! आरोपी के खिलाफ माचलपुर पुलिस थाने में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 374 376 363 366 354 501 3/4 एससी एसटी एक्ट मैं मामला दर्ज हुआ और पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है !                              

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माचलपुर थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया कुलमी निवासी आरोपी अशफाक पुत्र रफीक मंसूरी उम्र 19 वर्ष गत दिवस पिपलिया कुलमी गांव की ही दलित नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर माचलपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर आगर जिले के सोयत नगर में ले गया और वहां उसने एक लॉज में अपना स्वयं का एवं दलित किशोरी का आधार कार्ड बताते हुए किराए पर रूम बुक कराया तथा रात भर लॉज में ही रुका रहा जहां आरोपी द्वारा दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया जाना बताया जा रहा है !   मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को आरोपी पिपलिया कुलमी गांव से नाबालिग दलित किशोरी को साथ लेकर निजी वाहन से आगर जिले के सोयत नगर गया और एक होटल पर खाना  खाने के बाद  स्थानीय  लाज में रूम ले कर वहीं रुका ! 

थाना प्रभारी माचलपुर जितेंद्र अजनारे ने दूरभाष पर मधुर इंडिया को बताया कि मंगलवार को आरोपी दलित नाबालिग किशोरी को गोघटपुर तक छोड़ने आया था जिसकी सूचना पुलिस टीम को मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गोघटपुर से आरोपी को पकड़ा गया तथा पूछताछ करने के पश्चात बुधवार को न्यायालय में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया है ! नाबालिग किशोरी को उसके परिजन गोघटपुर से उसके गांव पिपलिया कुलमी ले गए थे ! 
थाना प्रभारी श्री अजनारे ने बताया कि इस पूरे मामले में लाज संचालक की भूमिका की जांच की जा रही है हालांकि सीसीटीवी फुटेज में देखने पर ज्ञात हुआ है कि आरोपी द्वारा रूम लेते वक्त  लॉज संचालक वहां मौजूद नहीं था और उसका  पुत्र था इसकी जांच की जा रही है !
सोयत स्थित लॉज में दलित नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लॉज संचालक की भूमिका पर जांच सोयत स्थित लॉज में दलित नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म  का मामला        पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लॉज संचालक की भूमिका पर जांच   Reviewed by dainik madhur india on 5:11 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.