*कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था*
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर । मुख्यालय अन्तर्गत जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी इन दिनों अव्यवस्थाओं से घिरी हुई है। जिससे यहां आने वाले किसानों को कई समस्याओं से होकर गुजरना पड़ रहा है। आलम यह है कि किसानों के लिए भोजन, वाहन पार्किंग, पेयजल की सही व्यवस्था न होने से उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। बता दें कि शहर के अंदर स्थित इस मंडी में रोजाना सैकड़ों किसान अनाज की बिक्री के लिए यहां आते हैं। लेकिन जब उनकी नजर यहां पर फैली अव्यवस्थाओं पर पड़ती है तो उन्हें मजबूरन दुकानदारो के यंहा माल बेचना पड़ जाता है किसानों का कहना है कि प्रशासन की ओर से व्यवस्था करने का निर्देश तो दे दिया जाता है लेकिन मंडी अधिकारियों उनके आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर भूल जाते हैं। और दुकानदारो का कहना है कि मंडी के द्वारा कोई ब्यबस्था नही दी जाती है जब किसानों का माल दुकान से खरीदी कर ली जाती है तो मंडी के अधिकारी द्वारा पांच गुना जुर्माना लगा दिया जाता है
पेयजल की नहीं है समुचित व्यवस्था
वर्तमान समय में मंडी में किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे किसान मंडी परिसर के बाहर स्थित दुकानों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कलेक्टर ने मंडी में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए थे। बावजूद इसके मंडी प्रशासन कलेक्टर के निर्देश को दरकिनार करते हुए अभी तक पेयजल की व्यवस्था नहीं कर सका है। समस्या को लेकर किसानों ने कई बार मंडी प्रशासन से शिकायत कर चुका है। किसानों का कहना है कि इतनी बड़ी मंडी में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से हम लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
नहीं लग सका सीसीटीवी कैमरा
मंडी परिसर में आए दिन हो रही चोरी से निजात पाने के लिए मंडी प्रशासन पिछले कई वर्षो से सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं। पिछले 6 माह के भीतर चोरों ने मंडी से अनाज की बोरी व कई बाइकें पार कर चुके हैं। चोरी की घटना से नाराज किसान व व्यापारी मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने से चोर बेहिचक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
पार्किंग में सुरक्षित नहीं वाहन
यहां आने वाले किसान अपने-अपने वाहनो को नियमानुसार मंडी के अंदर बने पार्किंग में खडा तो कर देते है लेकिन पार्किंग में तैनात कर्मचारियों द्वारा वाहनों का ठीक ढंग से रखरखाव नहीं किया जाता है। कभी-कभी तो ऐसा भी हो जाता है कि उनकी गाडी से पेट्रोल तक निकाल लिया जाता है। यहां तक कि उनके वाहन स्टैंड में गिरे पडे रहते है। जिससे उन्हें नुकसान हो जाता है। बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।
*कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:45 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:45 AM
Rating:

No comments: