खेत के खलियान में रखी गरीब किसान की फसल हुई जलकर खाक
राष्टीय दैनिक मधुर इंडिया । जिला रिपोर्टर देवकरण शर्मा
राजगढ़ । जिले के माचलपुर थाने का मामला माचलपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपलिया कुलमी में विगत दिन शाम को छह 6:30 पर किसान रमेश पिता मांगीलाल वर्मा की गेहूं की फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई जिसकी सूचना फरियादी ने फोन के माध्यम से थाने में दी जिस पर मोखॆ पर पहुंची फायर बिग्रेड जल संसाधनों से आग पर काबू नहीं पाया गया जिससे गरीब किसान की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई फरियादी रमेश पिता मांगीलाल वर्मा उम्र 40 वर्ष
थाना माचलपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरी 8 बीघा जमीन के गेहूं खेत के खलियान में रखे थे जो जिसमें अज्ञात कारण से आग लग गई जिस पर पुलिस माचलपुर ने मामला आगजनी का होने से आगजनी में कायम कर मामला जांच में लिया गया
खेत के खलियान में रखी गरीब किसान की फसल हुई जलकर खाक
Reviewed by dainik madhur india
on
6:47 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:47 AM
Rating:

No comments: