*बिना कार्य कराए निकाली समतलीकरण की राशि, सरपंच सचिव ने मिलकर किया बंदरबांट* ग्राम पंचायत पिसौद का मामला

*बिना कार्य कराए निकाली समतलीकरण की राशि, सरपंच सचिव ने मिलकर किया बंदरबांट*

ग्राम पंचायत पिसौद का मामला

दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।


जांजगीर /- जांजगीर चाम्पा जिले जैजैपुर ब्लाक में तमाम तरह के भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहता है, वही ब्लॉक मुख्यालय में बैठे जिम्मदार अधिकारियों ने तमाम तरह की भ्रष्टाचार को अंजाम देने खुली छूट दे दी है। शायद यही वजह है कि अब ग्राम पंचायतों में भी सरपंच सचिव मिलकर कागजों में ही शासकीय कार्यों को पूर्ण दिखाकर राशि आहरण कर शासकीय राशि में बंदरबांट करने कोई कसर नही छोड़ रहे है। ताजा मामला जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिसौद का है जहां शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में समतलीकरण के नाम पर एक लाख नवासी हजार रुपये सरपंच सचिव ने कार्य पूर्ण दिखाकर अगस्त 2021 में राशि आहरण कर लिया है, आपको बता दे इस प्राथमिक शाला परिसर का समतलीकरण करना तो दूर वहां मौके पर एक ट्रिप मुरुम भी नही डाला गया है। लोगों से पूछने पर यह भी बात सामने आई है कि उस परिसर में 4-5 सालों से मुरुम मिट्टी से कोई समतलीकरण नही हुआ है। जांच की जाए तो ग्राम पंचायत पिसौद में कई शासकीय योजनाओं को बिना कार्य कराए ही सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि में बंदरबाट करने का मामला सामने आ सकता है।

व्यवस्था बिगड़ने पर नही हुआ था काम  

आपको बता दे ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव से बात करने पर बताया कि कार्य व्यवस्था बिगड़ा था जिसके वजह से काम नही हो पाया है अब वे स्कूल में समतलीकरण का कार्य कराएंगे। यह बात उन्होंने तब कहि जब अब मामला मीडिया के संज्ञान में आया है और उनकी समतलीकरण कार्य नही करने को लेकर सवाल पूछे गए। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव ने मिलकर समतलीकरण की राशि को बंदरबाट करने कोई कसर नही छोड़ा है। अब मामला मीडिया में आने के बाद कार्य करने का हवाला देते फिर रहे है। सवाल तो उठता है साहब की आखिर 8 माह पूर्व शासकीय प्राथमिक शाला में समतलीकरण कार्य कराने के नाम पर 1 लाख 89 हजार की राशि कैसे निकली जबकि स्कूल परिसर में कोई समतलीकरण का कार्य कराया ही नही गया है। इस पूरे मामले में कही न कही जैजैपुर ब्लाक मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी संदेह व सवालों के घेरे में है कि बिना कार्य मूल्यांकन के राशि आहरण करने कैसे दी गई।

वर्जन
आपके द्वारा मुझे मालूम हुआ है संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा बिना कार्य किये राशि आहरण कर लिया गया है तो जांच टीम गठित किया जावेगा और जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही भी किया जाएगा
बी एस राजपूत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत जैजैपुर
*बिना कार्य कराए निकाली समतलीकरण की राशि, सरपंच सचिव ने मिलकर किया बंदरबांट* ग्राम पंचायत पिसौद का मामला *बिना कार्य कराए निकाली समतलीकरण की राशि, सरपंच सचिव ने मिलकर किया बंदरबांट*  ग्राम पंचायत पिसौद का मामला Reviewed by dainik madhur india on 6:42 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.