मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
दैनिक मधुर इंडिया । अम्बरीष गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ गोंडा
कर्नलगंज गोंडा। मारपीट में घायल हुये युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमे की धारा तरमीम कर रही है। घटना नगर कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार से जुड़ा है। यहां रविवार की सुबह 1200 रुपये को लेकर दो परिवार के बीच कहा सुनी होने लगी, कुछ ही देर बाद विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। सगे सम्बन्धी होने के बावजूद भी एक दूसरे के दुश्मन बन गये। सुबह 6 बजे से शुरू हुआ विवाद करीब 8 बजे के बाद तब शांत हुआ जब शोनू नाम के 27 वर्षीय युवक का सर फट गया और वह जिंदगी मौत के बीच झूलने लगा। आनन फानन में उसे गोंडा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। मोहल्ला वासियो की माने तो उपचार के बाद लखनऊ के चिकित्सको ने शोनू को घर ले जाने की सलाह दे दी। जिस उसे गोंडा लेकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शोनू की मौत हो गई। प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह से वार्ता करने का प्रयास किया गया, मगर सीयूजी नम्बर पहुंच से बाहर बता रहा था। नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मगर शोनू की मौत हो गई है जिससे मुकदमा 304 में तरमीम किया जा रहा है।
पत्नी व चार बच्चे छोड़ गया शोनू
शोनू के मौत की सूचना मिलते पत्नी रुखसार सहित परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। आंख आंसू सूख चुके हैं। उसका हंसता खेलता परिवार कुछ ही घण्टे में बरबादी के कगार पर पहुंच गया। शोनू अपनी पत्नी रुखसार के साथ चार वर्षीय पुत्र असरफ, दो वर्षीय आयत, एक वर्षीय सुफियान व साल को छोड़कर चल बसा। बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी अब रुखसार की है। वह अपने बच्चों को देखकर रो रही थी।
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
Reviewed by dainik madhur india
on
6:40 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:40 AM
Rating:

No comments: