चिकित्सक की उदासीनता के चलते हुई एक व्यक्ति की मौत पचवे दिन भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

चिकित्सक की उदासीनता के चलते हुई एक व्यक्ति की मौत पचवे दिन भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

दैनिक मधुर इंडिया । अम्बरीष गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ गोंडा


कर्नलगंज गोंडा। चिकित्सक की उदासीनता की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर दिया मगर पांचवा दिन बीतने को है, अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। प्रकरण थाना कोतवाली नगर गोंडा से जुड़ा है। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम नहवा परसौरा के मजरा हटही निवासी रिंकू ने बीते 13 मार्च को कोतवाली नगर गोंडा में तहरीर दिया। वहीं 14 मार्च को उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र दिया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। तहरीर में कहा गया है कि बीते 5 मार्च को उसके भाई रामप्रकाश कि तवियत खराब हुई। वह गोंडा के एक चिकित्सक के पास इलाज कराने ले गया। चिकित्सक ने अपने निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया, और 7 मार्च को उसके भाई के पेट का ऑपरेशन कर दिया। दो दिन बाद चिकित्सक ने लखनऊ ले जाकर इलाज कराने की सलाह दे दी। वह अपने भाई को लखनऊ के अनेकों अस्पताल में ले गया। मगर किसी ने उसका इलाज नही किया। अंत मे वह 11 मार्च को गोंडा के उसी चिकित्सक के पास लेकर आ रहा था, की रास्ते मे उसके भाई की मौत हो गई। पीड़ित ने चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी गोंडा को जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। कोतवाली नगर के कोतवाल ने बताया कि होली का त्योहार संपन्न होने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
चिकित्सक की उदासीनता के चलते हुई एक व्यक्ति की मौत पचवे दिन भी नहीं हुई कोई कार्यवाही चिकित्सक की उदासीनता के चलते हुई एक व्यक्ति की मौत पचवे दिन भी नहीं हुई कोई कार्यवाही Reviewed by dainik madhur india on 6:28 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.