9 वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

9 वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दैनिक मधुर इंडिया । अम्बरीष गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ गोंडा 


कर्नलगंज गोंडा। क्षेत्र के एक गांव निवासी 9 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत एक गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे उसकी 9 वर्षीय पुत्री गांव के पास खेत मे घास छील रही थी। उसी बीच एक व्यक्ति पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी करते हुये दुष्कर्म करने की नियत से गन्ने के खेत में ले जाने लगा। बालिका के रोने चिल्लाने पर लोगों को आता देखकर वह भाग निकला। बालिका ने घर पहुंचकर अपने माता पिता से सारा हाल बताया। पीड़ित ने बताया कि दूसरा दिन बीतने को है, अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है लेकिन ऐसा कोई प्रकरण है तो जॉच करके करवाही जरूर की जाएगी ।
इसी क्रम में।
सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है कार्रवाई अवश्य होगी। वहीं हलका दरोगा मदन लाल ने बताया कि मामला नाबालिक बच्ची से जुड़ा है इसलिए पास्को एकट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
9 वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज 9 वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज Reviewed by dainik madhur india on 6:33 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.