आत्मविश्‍वास और बेहतर करने की क्षमता ने तुलसी को बनाया आत्मनिर्भर* *शासकीय योजना की मदद से स्वरोजगार गतिविधियों का कर रहीं संचालन*

*आत्मविश्‍वास और बेहतर करने की क्षमता ने तुलसी को बनाया आत्मनिर्भर*

*शासकीय योजना की मदद से स्वरोजगार गतिविधियों का कर रहीं संचालन*

दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल


अनूपपुर / कुछ बेहतर करने की क्षमता और मन में आत्मविश्‍वास हो तो कोई कार्य मुश्किल नहीं होता है। ऐसा ही कुछ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव परसवार की रहने वाली तुलसी महोबिया ने आपदा को अवसर में बदलकर स्वयं को व अपने परिवार को सक्षम व सशक्‍त बनाया है। ग्राम परसवार की तुलसी महोबिया ने मोहल्ले की 10 महिलाओं को जोड़कर जागृति-2 नाम से समूह का गठन कर आजीविका मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए। उन्होंने समूह से 10 हजार रुपये का ऋण लेकर सब्जी उत्पादन के कार्य को आगे बढ़ाया तथा 10 हजार रुपये की ऋण राशि वापस कर नर्मदा ग्राम संगठन से पुनः 30 हजार रुपये का ऋण लिया एवं धान की खेती में राशि लगाकर लाभ प्राप्त किया। 


उन्होंने पुनः ऋण के रूप में ली गई 30 हजार रुपये की राशि जमा कर दी। समूह के माध्यम से बैंक द्वारा सीसीएल की राशि एक लाख रुपये का ऋण लिया और सिलाई का कार्य प्रारम्भ किया। इसके पूर्व तुलसी ने आरसेटी के माध्यम से सिलाई का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। धीरे-धीरे तुलसी महोबिया के आमदनी में उत्तरोत्तर वृद्धि होती गई तत्‍पश्‍चात उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से एक लाख रुपये का ऋण लेकर आटा एवं धान चक्की के संचालन की गतिविधि प्रारम्भ की। इस योजना से उसे 30 हजार रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ। परिश्रम तथा आत्मनिर्भरता के मूल मंत्र पर चलकर तुलसी महोबिया वर्तमान में 3-4 गतिविधियों के माध्यम से अपने मासिक आय लगभग 15 हजार रुपये कर ली है। वह अब अपने पारिवारिक दायित्वों का भी भलीभांति निर्वहन करने के साथ ही अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला पा रही हैं। तुलसी महोबिया कहती हैं कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह बहुआयामी है। इसका लाभ लेने के लिए हर पात्रताधारी महिलाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर अच्छे निर्णय भविष्य के लिए सुखदायी होते हैं। वह खुशहाल जिन्दगी और अपने सामाजिक तानेबाने के साथ ही आर्थिक स्वावलम्बी बनने की दिशा में सतत नए पायदान स्थापित कर रही हैं। तुलसी जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं।
आत्मविश्‍वास और बेहतर करने की क्षमता ने तुलसी को बनाया आत्मनिर्भर* *शासकीय योजना की मदद से स्वरोजगार गतिविधियों का कर रहीं संचालन* आत्मविश्‍वास और बेहतर करने की क्षमता ने तुलसी को बनाया आत्मनिर्भर*  *शासकीय योजना की मदद से स्वरोजगार गतिविधियों का कर रहीं संचालन* Reviewed by dainik madhur india on 4:41 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.