बैनामे की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं दबंग
दैनिक मधुर इंडिया । अम्बरीष गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ गोंडा यू, पी,
कर्नलगंज गोंडा। पुलिस की मिलीभगत से न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी भूमि पर जबरन निर्माण कराया जा रहा है। प्रकरण थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम सरैंया से जुड़ा है। यहां के निवासी संजय कुमार शुक्ल ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके बैनामे की भूमि में गांव के ही कुछ लोग जबरन पक्का निर्माण कराने लगे। जिस पर उसने न्यायालय का शरण लिया, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया। जो आज भी प्रभावी है जिसकी अग्रिम तिथि 21 मार्च को नियत है। इसके बावजूद भी उसकी भूमि पर लोग जबरन निर्माण करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि उसने पुलिस चौकी शाहपुर व परसपुर थाने में तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नही हुई। थक हारकर उसने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थनाध्यक्ष परसपुर को न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने उसे बुलाकर चौकी पर बैठा लिया, और वहां निर्माण कार्य होता रहा। उसने निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश थानाध्यक्ष परसपुर को दिया गया है। थानाध्यक्ष परसपुर से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, मगर संपर्क नही हो सका। चौकी प्रभारी शाहपुर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नही उठा।
बैनामे की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं दबंग
Reviewed by dainik madhur india
on
4:46 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:46 AM
Rating:

No comments: