राज्य-स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को शहडोल में* *मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे मुख्य अतिथि* *कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण* *अनूपपुर जिला मुख्यालय के आईटीआई में आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला*

*राज्य-स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को शहडोल में* 

*मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे मुख्य अतिथि*

*कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण* 

*अनूपपुर जिला मुख्यालय के आईटीआई में आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला*

दैनिक मधुर इंडिया । विशेष संवाददाता रेखा चौधरी मप्र


अनूपपुर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी को शहडोल जिला मुख्यालय पर राज्य-स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनल्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से किया जायेगा। प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। 

      साथ ही उक्त दिवस को सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाएगा, जिसके तहत अनूपपुर जिला मुख्यालय के आईटीआई प्रांगण में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को आमांत्रित कर स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों, अतिथियों के माध्यम से सांकेतिक रूप से दिलवाये जायेंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 25 फरवरी को स्वीकृति, वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
 
       जिले में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में निर्धारित कर आयोजन सम्पादित किया जायेगा। कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भी भागीदारी होगी। कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि जिला स्तरीय रोजगार मेला में विभिन्न निजी प्रतिष्ठित कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है जो रोजगार के संबंध में युवाओं को जानकारी देंगे। पात्रताधारी युवाओं को मेला के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिले के युवाओं को मेले में पहुँचकर रोजगार, स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
राज्य-स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को शहडोल में* *मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे मुख्य अतिथि* *कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण* *अनूपपुर जिला मुख्यालय के आईटीआई में आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला* राज्य-स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को शहडोल में*   *मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे मुख्य अतिथि*  *कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण*   *अनूपपुर जिला मुख्यालय के आईटीआई में आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला* Reviewed by dainik madhur india on 4:37 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.