अमलाई स्टेशन में शराबियों की दादागिरी युवक को रोकर गाली गलौज देकर मारने का किये थे प्लान गाड़ी की चाभी छीनकर किया गया अभद्रता राजेश नवलकिशोर के खिलाफ हुई शिकायत
अमलाई स्टेशन में शराबियों की दादागिरी
युवक को रोकर गाली गलौज देकर मारने का किये थे प्लान गाड़ी की चाभी छीनकर किया गया अभद्रता
राजेश नवलकिशोर के खिलाफ हुई शिकायत
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत अमलाई स्टेशन में काफी लंबे समय से शराबियों का आतंक मचा हुआ है यहां पर पुलिस को धता बताते हुए लोगों की गुंडागर्दी जारी है शराब के नशे पर नित्य दिन किसी न किसी को परेशान करते रहते हैं एक मामला अमलाई बरगवां निवासी नीरज मिश्रा का है जहां शराब के नशे में 2 लोगों के द्वारा गाड़ी रोक कर चाभी छीनते हुए गाली गलौज किया गया साथ ही जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने का प्लान किया गया नीरज मिश्रा ने बताया कि मैं अपने अमलाई वाले घर में था मेरे मामा का लड़का संदीप मिश्रा फोन किया मैं उसे लेने रेलवे स्टेशन अमलाई गया था तभी बबलू टेलर की दुकान के पास मैं संदीप की प्रतीक्षा करने लगा तभी राजेश कहार शराब के नशे में मेरे पास आया कहा महाराज मेरी मीटर कब लाओगे मैंने कहा बुढार जाऊंगा तब लाऊंगा शराब के नशे में वह बोला अभी लो पैसा अभी लाओ तभी नवल किशोर सिंह नाम के व्यक्ति ने अभद्र गाली का प्रयोग करते हुए कहा इसके जैसे बहुत हैं कल सुंदर एजेंसी से ले आएंगे तभी राजेश कहार उसका साथ देते हुए नीरज मिश्रा की गाड़ी का चाभी निकाल लिया तभी संदीप मिश्रा आया दोनों डरे सहमे हुए गाड़ी छोड़कर भाग गए
राजेश कहार और नवलकिशोर दोनों शराब के नशे में धुत होकर मारने की फिराक में थे तभी बापू चौक पहुंचने पर एक बाचा नाम का लड़का गाड़ी पहुंचाया डरे सहमे दोनों जान बचाकर भागते हुए घर पहुंचे नीरज मिश्रा ने बताया मैं पंडिताई का कार्य करता हु मेरा रोजाना आना जाना अमलाई लगा रहता है मुझे इन से जान का खतरा बना हुआ है नीरज मिश्रा ने शिकायत करते हुए दण्डनात्मक कार्यवाही की मांग की है।
अमलाई स्टेशन में शराबियों की दादागिरी युवक को रोकर गाली गलौज देकर मारने का किये थे प्लान गाड़ी की चाभी छीनकर किया गया अभद्रता राजेश नवलकिशोर के खिलाफ हुई शिकायत
Reviewed by dainik madhur india
on
5:13 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:13 AM
Rating:


No comments: