*कोर्ट के माध्यम से आरक्षण पर शाजिसे रची जा रही - राजेश सिसनोरीया*
दैनिक मधुर इंडिया भरत कीर । जिला मिडिया प्रभारी शाजापुर!
शाजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर कोर्ट के द्वारा जो फैसला दिया गया उसका लगातार सामाजिक संगठन विरोध करते आ रहे हैं वह कह रहे हे इस शाजिस के पीछे कहीं ना कहीं सामान्य वर्ग के नेता जो कांग्रेस, बीजेपी में बड़े पदों पर बैठे है उनके और उनके आरएसएस संगठन की मिली भगत से हुवा है सूत्रों से जानकारी मिली है की ओबीसी महासभा ने पूरे देश में इस असंवेधानिक फैसले के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन छेड़ दिया है, ओबीसी महासभा द्वारा कई जिलों में ज्ञापन दिए गए और 7 दिन का अल्टीमेटम बीजेपी सरकार को दिया गया है ओबीसी महासभा इसके पीछे आरक्षित वर्ग के दलाल नेताओं को उनकी चुप्पी के लिए कोस रही है। वहीं कोर्ट के पीछे से सामान्य वर्ग के द्वारा जो शाजिस रची जा रही है वह भी उजागर कर रही है। कह रही हे पिछड़ा वर्ग को अब समझ में आ रहा है। शिक्षक भर्ती, यूपीएससी, पंचायत चुनाव आदि में जिस प्रकार ओबीसी के हक अधिकार को छीना है, यह ओबीसी और आरक्षित वर्ग कभी नही भूलेंगे। ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, मूलनिवासी संघ और आदिवासी संघ इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे वही हिंदू संगठनो में जुड़े आरक्षित वर्ग के लोगों को वह दलाल बता रहे हैं
इनका कहना-
अजास संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया ने आने वाले समय को कठिन बताते हुए कहा है कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक जो कि कहीं ना कहीं इस देश का मूल निवासी है जो इस देश का शासक वर्ग है, उसे ही गुलाम बना कर सत्ता से बाहर रखने की जो राजनीतिक शाजिस कोर्ट के माध्यम से रची जा रही हैं उसे हम समझ गए है। संविधान होने के बाद भी संवैधानिक अधिकार नही दिए जा रहे तो, यह संविधान खत्म करने के बाद क्या अधिकार देंगे? शिक्षित समाज और मूलनिवासी समाज इस खेल को समझ गया है हम सब मिलकर इस शाजिस को कामयाब नहीं होने देंगे।
कोर्ट के माध्यम से आरक्षण पर शाजिसे रची जा रही - राजेश सिसनोरीया*
Reviewed by dainik madhur india
on
1:34 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:34 AM
Rating:

धन्यवाद
ReplyDelete