*बाबा बने उज्जैन कीर धर्मशाला के अध्यक्ष सामाजिक लोगों में खुशी की लहर*
दैनिक मधुर इंडिया । जिला मीडिया प्रभारी भरत कीर शाजापुर!
शाजापुर । कीर धर्मशाला पर हुआ सामाजिक कार्यक्रम संपन्न जिसमें मध्य प्रदेश के कहीं जिलों से समाज के कार्यकर्ता व वरिष्ठ जन शामिल हुए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण व विकास के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना, जहां हजारों समाज जनों की उपस्थिति में धर्मशाला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देते हुए श्री तेजू बाबा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया बाबा ने अपनी काबिलियत अनुरूप बहुत कर्री जीत हासिल की हैं इस अवसर पर कीर समाज ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए सर्व सहमति से श्री कुबेर गौ सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कीर समाज के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता श्री तेजू बाबा को कीर समाज धर्मशाला अध्यक्ष पूर्ण बहुमत से बनाया गया
इस अवसर पर समाज के कहीं कार्यकर्ताओं व उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं देते हुए पुष्पमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कीर समाज धर्मशाला की पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री श्याम लाल जी कीर मार साहब ने एकता का परिचय देते हुए व समाज का और भी प्रभावित विकास हो सके इस हेतु अपना इस्तीफा प्रस्तावित करते हुए बाबा को शुभकामनाएं दी व कीर समाज की धरोहर रूपी धर्मशाला को आगामी और भी महत्वपूर्ण रूप व सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया गया बाबा ने भी बताया कि मैं आपकी मंशा अनुरूप समाज कल्याण हेतु हर संभव प्रयास व कार्य करूंगा आप सभी समाज जनों द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा व समाज को एक ही मंच पर एक साथ खड़ा करने का प्रयास करूंगा इसी क्रम में अध्यक्ष पद की नियुक्ति की घोषणा के तुरंत बाद राम मंदिर धर्मशाला भवन जय श्रीराम जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ !
बाबा बने उज्जैन कीर धर्मशाला के अध्यक्ष सामाजिक लोगों में खुशी की लहर*
Reviewed by dainik madhur india
on
1:39 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:39 AM
Rating:


No comments: