*गौ रक्षक श्री तेजू बाबा बने उज्जैन कीर समाज धर्मशाला अध्यक्ष*
दैनिक मधुर इंडिया । जिला प्रतिनिधि भरत कीर शाजापुर
शाजापुर । कीर समाज का महाअधिवेशन, मिलन समारोह कीर धर्मशाला उज्जैन पर सम्पन्न हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के शाजापुर, देवास, धार, खण्डवा, उज्जैन, सिहोर, निमच, मंदसोर, रतलाम आदि जिलों से समाज के कार्यकर्ता व वरिष्ठ जन शामिल हुए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण व विकास के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जहां हजारों समाज जनों की उपस्थिति में धर्मशाला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देते हुए श्री तेजू बाबा को साफा श्रीफल भेंट कर अध्यक्ष बनाया गया आपको बता दें पिछले कहीं दिनों से मानो श्री तेजू बाबा ने युवाओं का जैसे दिल ही जीत लिया हो हर किसी शख्स के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ बाबा का ही नाम था इस अवसर पर कीर समाज ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए सभी युवा साथियों की भी भावनाओं को समझते हुए सर्व सहमति से श्री कुबेर गौ सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, कीर समाज के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता श्री तेजू बाबा को कीर समाज धर्मशाला अध्यक्ष पूर्ण बहुमत से बनाया गया इस अवसर पर समाज के कहीं कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कार्यक्रम समाज का काफी प्रभावशाली रहा है एतिहासिक उपलब्धी मानी गई है इसी बीच समाजजनों व उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं देते हुए पुष्पमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कीर समाज धर्मशाला की पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री श्याम लाल जी कीर मार साहब ने एकता का परिचय देते हुए व समाज का और भी प्रभावित विकास हो सके इस हेतु अपना इस्तीफा प्रस्तावित करते हुए बाबा को शुभकामनाएं दी व कीर समाज की धरोहर रूपी धर्मशाला को आगामी और भी महत्वपूर्ण रूप व सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया गया सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी तेजु बाबा से समाज कल्याण के अनेक मुद्दों पर चर्चाएं की जवाब में बाबा ने बताया कि मैं आपकी मंशा अनुरूप समाज कल्याण हेतु हर संभव प्रयास व कार्य करूंगा आप सभी समाज जनों द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरना ही मैंरा सामाजिक कर्तव्य है व समाज को एक ही मंच पर एक साथ खड़ा करने का प्रयास करूंगा बस आप सबके सहयोग की आवश्यकता है इसी क्रम में अध्यक्ष पद की नियुक्ति की घोषणा के तुरंत बाद राम मंदिर धर्मशाला भवन जय श्रीराम जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ !
*गौ रक्षक श्री तेजू बाबा बने उज्जैन कीर समाज धर्मशाला अध्यक्ष*
Reviewed by dainik madhur india
on
1:31 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:31 AM
Rating:

No comments: