स्थानांतरण होने के बावजूद नहीं की जा रही रवानगी
दैनिक मधुर इंडिया।पवनदेव सिंह।गोण्डा उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश। कटरा बाजार (गोंडा) विद्युत विभाग में तैनात राजन शर्मा का अधिशासी अभियंता के द्वारा स्थानांतरण लेटर कटरा बाजार के जेई को दिया गया, किंतु राजन शर्मा पर कटरा बाजार के जेई रवानगी करने में दिखा रहे उदासीनता। आखिरकार राजन शर्मा का नगर पंचायत कटरा बाजार के जेई दोनों के बीच प्रेम मोह का बंधन छूटने का नहीं ले रहा नाम, विद्युत विभाग के कटरा बाजार में तैनात कर्मचारियों द्वारा अधिशासी अभियंता के आदेशों का नहीं रहा कोई खौफ ।
स्थानांतरण होने के बावजूद नहीं की जा रही रवानगी
Reviewed by dainik madhur india
on
5:48 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:48 AM
Rating:

Pase leye hoge nhi bhejne ke
ReplyDelete