यातायात पुलिस सडक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की दे रही समझाइश ,धीमी गति से वाहन चलाने के स्टीकर भी लगाये
यातायात पुलिस सडक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की दे रही समझाइश ,धीमी गति से वाहन चलाने के स्टीकर भी लगाये
दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा
हरदा । पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं स्टाफ द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु दोपहिया वाहन चालकों को धीमी गति से एवं हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने हेतु समझाइश दी जा रही है , आज भी यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर खंडवा बाईपास के पास 150 से अधिक वाहन चालकों को यातायात नियम बताए गए एवं नियमों के पालन की समझाइश भी दी गई
साथ ही उनके वाहनों पर 'कृपया वाहन धीमी गति से चलाएं ' की अपील लिखे स्टीकर भी लगाए जा रहे हैं व तेज गति से वाहन चलाने पर स्पीड राडार गन से चालानी कार्यवाही की जानकारी भी राहगीरों को दी गई |शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है एवं अनाउंसमेंट कर लोगों को समझाइश दी जा रही है, किंतु अब जो लोग बार-बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी अव्यवस्थित रूप से मार्ग पर खड़े अपने चार पहिया वाहनों को नहीं हटा रहे हैं उनके वाहनों के व्हील लॉक किए जा रहे हैं व उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है | संपूर्ण कार्यवाही में थाना यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा ग़ौर , ए .एस.आई. बसंत चौधरी , प्र.आ.-उमेश राजपूत , आरक्षक -अभिषेक साध , दीपक गौर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा|
यातायात पुलिस सडक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की दे रही समझाइश ,धीमी गति से वाहन चलाने के स्टीकर भी लगाये
Reviewed by dainik madhur india
on
6:04 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:04 AM
Rating:


No comments: