दबंगों को पुलिस प्रशासन का नहीं रहा कोई खौफ, पीड़ित पर दबंगो का कहर जारी।
दैनिक मधुर इंडिया।पवनदेव सिंह।गोण्डा उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश। कटरा बाजार (गोण्डा) थाना क्षेत्र कटरा बाजार के अंतर्गत दबंगों ने दबंगई व गुंडागर्दी करके चर्म सीमा को पार करते हुए ,भ्रष्ट सुर्खियों में फिर चर्मराती नजर आई जिससे दबंगों का कहर थमने का नहीं ले रहा नाम। पीड़िता महिला सीमा पत्नी शहबान ने विपक्षी गणों के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन विवाद को लेकर पीड़िता महिला सीमा की बहन शबनम को गाली गलौज देते हुए जमकर की पिटाई,इतना ही नहीं बल्कि दबंग विपक्षी गणों ने पीड़िता के घर में जबरन घुसकर तोड़ फोड़ करके घरों में रखा चीज जेवर व नकद रूपया और अन्य सामान भी उठा ले गये।यह ताजा मामला ग्राम पंचायत डुढही मजरा बेचई पुरवा का है जहां पर दबंगो के कहर से पीड़िता महिला का जीवन यापन करना अब नहीं रहा आसान,पीड़िता महिला सीमा ने विपक्षीगणों के विरुद्ध स्थानीय थाने के पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कहा कि विपक्षी गणों ने घर में जबरन घुस कर चोरी करके घटना को दिया अंजाम। पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, चौकी इंचार्ज दबंगों के प्रति आखिर क्यों बने रहे मेहरबान। जहां एक तरफ जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने फरियादियो का जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई करके अपराध व अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई कर एक मिसाल कायम कर रहे,इतना ही नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए । वहीं दूसरी तरफ थाना कटरा बाजार के अंतर्गत चौकी पहाड़ापुर के चौकी इंचार्ज दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई ना करने के मेहरबान होकर दिखा रहे उदासीनता, इतना ही नहीं बल्कि पहाड़ापुर के चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक के आदेशों का कतई नहीं रहा कोई खौफ।पुलिस-प्रशासन द्वारा दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई ना करने पर दबंगों का हौसला दबंगई करने में दिन प्रतिदिन फल फूल रहा। पीड़िता महिला ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई ना होने पर पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाने पर हुई मजबूर ,पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए लगाई न्याय की गुहार।
दबंगों को पुलिस प्रशासन का नहीं रहा कोई खौफ, पीड़ित पर दबंगो का कहर जारी।
Reviewed by dainik madhur india
on
5:45 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:45 AM
Rating:

No comments: