थाना जरवल रोड क्षेत्र में सिलसिले वार मोटर n 02 अदद मोटर साईकिल बरामद

थाना जरवल रोड  क्षेत्र में सिलसिले वार मोटर n 02 अदद मोटर साईकिल बरामद

दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ सूरज शुक्ला जिला ब्यूरो चीफ जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश


बहराइच । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुजाता सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर कडी निगरानी तथा आटोलिफ्टर गैंग पर सख्त कार्यवाही  के क्रम में दिये गये कडे दिशा निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देश के क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पान्डेय द्वारा गठित टीम द्वारा पूर्व में वादी श्री भोलू पुत्र जहरी खां निवासी पारा परशुराम थाना जरवल रोड जनपद बहराइच द्वारा पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 302/2021 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात व चोरी गया वाहन नं0UP 32DV 7290 मोटर साईकिल तथा वादी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गुरवलिया करनैलगंज थाना जरवल रोड जनपद बहराइच द्वारा पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 303/2021 धारा 379 बनाम अज्ञात चोर व चोरी गया वाहन नं0 UP 19 E 1918 मोटर साईकिल की बरामदगी व गिरफ्तारी के क्रम में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.10.2021 को रुदाईन चौराहे के पास समय करीब 12.20 वजे मोटर साइकिलUP 19 E 1918 सहित अभियुक्त अनस पुत्र ननकू निवासी रुदाईन थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया तथा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं वाहन नं0 UP 32 DV 7290 मोटर साइकिल को भी चुरा कर छुपा कर रखा हुँ अभियुक्त के निशा देही पर वाहन उपरोक्त को भी बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बृद्धि कर अभियुक्त के विरुध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया
थाना जरवल रोड क्षेत्र में सिलसिले वार मोटर n 02 अदद मोटर साईकिल बरामद थाना जरवल रोड  क्षेत्र में सिलसिले वार मोटर n 02 अदद मोटर साईकिल बरामद Reviewed by dainik madhur india on 1:22 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.