हद हो गयी - आखिर कब पीछा छूटेगा अवैध वसूली से
दैनिक मधुर इंडिया।ब्यूरो चीफ श्याम बदन कुशीनगर उतर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । एन 28 हाइवे पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की लगातार वीडियो वायरल होते रहे है, लेकिन आजकल जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहें वह चिंता जनक है। एक पखवारे में यह पटहेरवा पुलिस का दूसरा वीडियो है। हाइवे पर कुछ पुलिसकर्मियों की डियूटी इसी लिए लगाई गई है। जनता कह रही पुलिस के पास सबसे बड़ा काम यही है कि रह गया है। यह कुशीनगर जिले के बिहार बू सीमा से लगे पटहेरवा थाने की की स्थिति है।
दो वीडियो शेयर कर रहा। एक एक पखवारे पूर्व का है, ओर एक नया।
हद हो गयी - आखिर कब पीछा छूटेगा अवैध वसूली से
Reviewed by dainik madhur india
on
1:27 AM
Rating:

No comments: