नव दुर्गा विसर्जन हुआ संपन्न
दैनिक मधुर इंडिया । दिनेश राठौर पचोर
पचोर । नगर नव दुर्गा के अवसर पर माता की झांकी आयोजन किया गया था पूरे नो दिन बड़े ही धूमधाम से मां नव दुर्गा की आरती पूजा अर्चना की माता जी का विसर्जन चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कालेज रोड के पीछे खदान पर विसर्जन किया गया । श्री बालाजी नवदुर्गा उत्सव समिति दशहरा मैदान पचोर के सदस्य देवीलाल राठौर,दिनेश राठौर,विजय साहू, अरुण राठौर तरुण राठौर,पवन विश्वकर्मा,विशाल विश्वकर्मा, दिनेश राठौर,प्रवीण राठौर,बलराम सोनी,सन्दीप सेन,रोहित भिलाला,राज नाथ,कुमे र सिंह,विनोद राजपूत सहित अनेक श्रदालु उपस्थित थे
नव दुर्गा विसर्जन हुआ संपन्न
Reviewed by dainik madhur india
on
10:58 AM
Rating:

No comments: