केन्द्रिय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज गंगोत्री विशाल उत्तर प्रदेश बहराइच
नानपारा (बहराइच)। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर नानपारा में भाकियू (अराजनीतिक) के पदाधिकारियों ने धरना दिया। सभी ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक संघ के अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह के निर्देश पर हुई। जिलाध्यक्ष साधुशरण वर्मा की अध्यक्षता में किसान इकट्ठा हुए। इस दौरान नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष राम बनारस वर्मा ने कहा कि छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाई जाए। बैठक के बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा को सौंपा। इस दौरान बजरंगीलाल गुप्ता, गोकरन पटेल, पारसनाथ वर्मा व राधेश्याम चौहान समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।"
केन्द्रिय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
Reviewed by dainik madhur india
on
5:37 AM
Rating:

No comments: